
अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' थिएटर्स में पहुंचते ही भौकाल जमाने लगी है. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को जनता से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. अब फिल्म को भी जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वो बताता है कि ऑडियंस को अजय पर कितना भरोसा है.
'रेड 2' ने पहले दिन ऐसी ओपनिंग की है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. 2018 में आई ऑरिजिनल 'रेड' के मुकाबले, इसके सीक्वल का ओपनिंग कलेक्शन लगभग दोगुना हुआ है. नई फिल्म की ओपनिंग ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अजय देवगन सीक्वल फिल्मों के किंग हैं. आइए बताते हैं कैसे...
'रेड 2' की धुआंधार ओपनिंग
अजय की लेटेस्ट फिल्म ने पहले ही दिन थिएटर्स में 19.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 'रेड 2' ने 'छावा' और 'सिकंदर' के बाद, 2025 में बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग की है. लॉकडाउन के बाद अजय की दो बड़ी हिट्स 'दृश्यम 2' और 'शैतान' की ओपनिंग 15 करोड़ रुपये के करीब थी. अजय देवगन की सबसे बड़ी हिट्स में से एक 'तानाजी' लॉकडाउन से पहले रिलीज हुई थी और इसने भी 15 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कलेक्शन किया था. अब 'रेड 2' की ओपनिंग ने इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
2018 में जब ऑरिजिनल 'रेड' थिएटर्स में रिलीज हुई थी तो इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये कमाए थे. यानी 'रेड 2' का ओपनिंग कलेक्शन पहली फिल्म से ऑलमोस्ट दोगुना है. हलांकि, ये पहली बार नहीं है जब अजय की किसी सीक्वल फिल्म ने ऐसा कमाल किया है.
अजय ने बन चुके हैं सीक्वल के किंग
आज बॉलीवुड में किसी भी ए-लिस्ट स्टार के पास अजय देवगन जितनी फ्रैंचाइजी फिल्में नहीं हैं. अजय की कामयाबी इस बात में है कि उनकी फ्रैंचाइजी फिल्मों की कमाई भी बढ़ती चली जाती है. इसका एक सबूत इन फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन हैं.
अजय ने 2006 में पहली 'गोलमाल' फिल्म की थी जिसकी ओपनिंग 2.32 करोड़ थी. 2008 में इसके सीक्वल की ओपनिंग दोगुने से ज्यादा बढ़कर 5.89 करोड़ रही थी. इस फ्रैंचाइजी की आखिरी फिल्म 'गोलमाल अगेन' (2017) का ओपनिंग कलेक्शन 30 करोड़ से ज्यादा था.
बॉलीवुड के मॉडर्न इतिहास में अजय उन शुरुआती ए-लिस्ट स्टार्स में से हैं जिन्होंने सीक्वल फिल्मों की वैल्यू को समझा और इसीलिए अज उनके नाम चार बड़ी कामयाब फ्रैंचाइजी हैं- गोलमाल, सिंघम, दृश्यम और रेड. हर फ्रैंचाइजी में अजय की नई फिल्म, पिछली फिल्म से आगे निकलती है और इस तरह उनके पास हर साल बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस की गारंटी देने वाला एक प्रोडक्ट मौजूद रहता है. इससे अजय पर बॉक्स ऑफिस सक्सेस वाला प्रेशर कम आता है और वो हर साल कुछ नई कहानियां ट्राई कर पाते हैं.
एक खास बात ये भी है की अजय के मामले में जनता का भरोसा भी काम करता है. अजय के साथ ही इंडस्ट्री में आए अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' हाल ही में रिलीज हुई थी, जो 2019 में आई 'केसरी' का सीक्वल थी. लेकिन जहां पहली फिल्म की ओपनिंग 21 करोड़ थी, वहीं दूसरी फिल्म की ओपनिंग पूरे 8 करोड़ भी नहीं रही. जबकि फिल्म को अधिकतर पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं.
अजय को जनता तो सपोर्ट करती ही है, वो भी अपनी तरफ से फिल्म को दमदार बनाए रखने पर फोकस करते हैं. फ्रैंचाइजी फिल्मों में उनकी कामयाबी ने ही उन्हें ये पावर दी है कि वो जल्द ही अपनी हिट फिल्मों 'दे दे प्यार दे', 'सन ऑफ सरदार' और 'शैतान' के भी सीक्वल लेकर आने वाले हैं. देखना ये है कि अजय इन फिल्मों को कामयाब फ्रैंचाइजी में बदल पाते हैं या नहीं.