ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 18 जुलाई को एक्ट्रेस ने अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस दौरान के कई फोटोज और वीडियोज प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे. वहीं, निक जोनस यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा के बर्थडे का सेलिब्रेशन खत्म ही न हो. निक जोनस ने कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा संग फोटो शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस 'रेड' ड्रेस में नजर आ रही थीं. अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के एक फैन पेज ने एक्ट्रेस के बर्थडे का अनदेखा वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों का लिपलॉक काफी बोल्ड नजर आ रहा है.
वीडियो हो रहा वायरल
डिनर टेबल पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस लिप किस करते नजर आ रहे हैं. समंदर किनारे प्रियंका डांस करती दिख रही हैं, निक जोनस सासू मां मधु चोपड़ा संग डांस करते दिख रहे हैं, कपल सनसेट देखते हुए आसपास आतिशबाजी को एन्जॉय करता भी नजर आ रहा है. प्रियंका चोपड़ा ने अपना बर्थडे मेक्सिको में मां मधु चोपड़ा, बहन परिणीति चोपड़ा और बाकी के परिवार वालों संग सेलिब्रेट किया था.
प्रियंका चोपड़ा ने जब अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं, तो उन्होंने बताया था कि वह अपने बर्थडे पर करीबियों के शामिल होने से बेहद खुश हैं. उनके लिए इस दिन को खास बनाने के लिए कई लोग बहुत दूर से आए थे. इसके आगे उन्होंने लिखा था कि सबसे बेहतरीन सेलिब्रेशन को प्लान मेरे पति निक जोनस ने किया था. अपने सबसे यादगार जन्मदिन के लिए मैं तुम्हें जितना शुक्रिया करूं उतना कम है. तुम्हें पता है प्यार कैसे करते हैं बेबी. मैं लकी हूं.
प्रियंका चोपड़ा हाल ही में पोलैंड होकर आई हैं. पोलैंड में प्रियंका ने यूक्रेनियन रेफ्यूजी बच्चों संग टाइम बिताया था. प्रियंका यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्डजर हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन' में सती के रोल में देखा गया था. प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की फिल्म 'सिटाडिल' का शूट रैपअप किया है. इसे रूसो ब्रदर्स बना रहे हैं. जल्द ही प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कटरीना कैफ संग फिल्म 'जी ले जरा' की शूटिंग शुरू करेंगी.