scorecardresearch
 

'हेरा फेरी 3' से पहले परेश रावल ने छोड़ी थी अक्षय कुमार की ये फिल्म, क्या थी वजह?

फिल्म 'हेरा फेरी 3' को छोड़ने का कारण भी परेश रावल का ज्यादा फीस मांगना बताया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं. ये पहली बार नहीं है, जब परेश रावल ने अक्षय कुमार स्टारर किसी फिल्म को छोड़ा हो. इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं.

Advertisement
X
परेश रावल, अक्षय कुमार
परेश रावल, अक्षय कुमार

फिल्म 'हेरा फेरी 3' से परेश रावल के निकलने के बाद पिक्चर के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है. खबर है कि परेश पर प्रोजेक्ट्स को अचानक छोड़ने और उसे खराब करने के लिए अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया है. वहीं डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर सुनील शेट्टी, परेश के इस कदम से दुखी और हैरान हैं. आपको जानकर झटका लगेगा कि ये पहली बार नहीं है, जब परेश रावल ने अक्षय कुमार स्टारर किसी फिल्म को छोड़ा हो. इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं.

पहले भी फिल्म छोड़ चुके हैं परेश

'हेरा फेरी 3' से पहले अक्षय कुमार और परेश रावल को फिल्म OMG 2 में साथ काम करना था. ओरिजिनल OMG में दोनों को साथ देखा गया था. हालांकि दूसरे पार्ट को करने से परेश ने मना कर दिया था. इस फिल्म में उनकी जगह एक्टर पंकज त्रिपाठी ने ली थी. बताया गया था कि स्क्रिप्ट में इश्यू के चलते परेश रावल ने इस फिल्म को मना किया था. OMG 2 को छोड़ने को लेकर एक्टर ने बॉलीवुड बबल से बात भी की थी. उन्होंने कहा था, 'मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी इसलिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनना चाहता था. मुझे पहले पार्ट के नाम पर पैसा कमाने के लिए सीक्वल बनाना पसंद नहीं, जैसा कि हमें हेरा फेरी के मामले में किया था.'

Advertisement

फीस की वजह से पीछे हटे थे एक्टर?

वहीं बॉलीवुड हंगामा का कहना था कि परेश रावल ने OMG 2 को फीस से नाखुश होकर छोड़ा था. पोर्टल ने सूत्र के हवाले से लिखा था, 'ओह माय गॉड 2 के लिए परेश रावल पहली पसंद थे. यहां तक कि मेकर्स ने उनसे बातचीत भी शुरू कर दी थी. हालांकि एक्टर को लगता है कि उन्हें अपनी मार्केट वैल्यू से बढ़कर पैसे मिलने चाहिए, क्योंकि वो पहले पार्ट में लीड हीरो थे और उस फिल्म के सफल होने का बड़ा कारण भी थे. लेकिन मेकर्स को लगा था कि परेश को ज्यादा पैसे से उनका बजट बढ़ जाएगा.'

फिल्म 'हेरा फेरी 3' को छोड़ने का कारण भी परेश रावल का ज्यादा फीस मांगना बताया जा रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार बतौर एक्टर और प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, परेश ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन कर, साइनिंग अमाउंट लिया था, जो कि उनकी फीस से काफी ज्यादा था. बाद में वो अचानक पीछे हट गए. खुद को हुए नुकसान को देखते हुए अक्षय कुमार ने उन्हें 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. इसे लेकर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा था कि अक्षय ने सही किया, क्योंकि उनके पैसों का नुकसान हुआ है. वहीं सुनील शेट्टी का कहना है कि परेश रावल के बिना 'हेरा फेरी 3' बन ही नहीं सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement