एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार कई बॉलीवुड की फिल्मों में साथ नजर आए हैं. दोनों ने इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म में साथ काम किया है. 'हेरा फेरी', 'भागम भाग', 'वेल्कम', 'OMG', 'भूल भुलैया' जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले परेश रावल और अक्षय कुमार का रिश्ता भी काफी पुराना है. दोनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन पर शानदार नजर आती है.
परेश रावल ने कहा था अक्षय को 'कलीग', दी सफाई
मगर पिछले कुछ दिनों से दोनों एक्टर्स की दोस्ती पर सवाल उठ रहे हैं. कुछ समय पहले परेश रावल ने लल्लनटॉप संग खास बातचीत में अक्षय कुमार संग अपने बॉन्ड पर बात की थी. जब उनसे पूछा गया था कि क्या अक्षय उनके दोस्त हैं? तब एक्टर ने कहा था कि वो सिर्फ उनके 'कलीग' हैं. परेश रावल की ये बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. लोगों ने हर जगह सुपरस्टार संग एक्टर की दोस्ती पर सवाल उठाए थे.
अब परेश रावल ने अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. 'बॉलीवुड हंगामा' संग एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा कि लोगों ने उनकी बात का गलत मतलब निकाला है. उन्होंने अक्षय कुमार को 'कलीग' किसी और कारण से बताया था. परेश रावल ने कहा, 'माथा खराब हो गया यार. मैंने सिर्फ यही कहा था कि वो मेरा कलीग है. जब आप किसी को दोस्त कहते हैं, तो इसका मतलब ये होता है कि आप उनसे एक महीने में करीब 5-6 बार मिलते हैं और जिनसे आप हफ्ते में कई बार बात किया करते हैं.'
परेश रावल का कहना, लोगों ने बात का अलग मतलब निकाला
परेश रावल आगे कहते हैं कि अक्षय काफी कूल इंसान हैं और वो उनके बेहतरीन दोस्त बन सकते हैं. एक्टर ने कहा, 'ना तो मैं और ना ही अक्षय उतने सोशल हैं. तो ये सवाल उठता ही नहीं कि हम कभी आपस में किसी पार्टी में मिल जाएं. इसलिए मैंने उन्हें अपना कलीग कहा. लोगों ने सवाल पूछना शुरू किया कि क्या हो गया? अरे भाई, कुछ नहीं हुआ.'
'अक्षय बहुत कूल इंसान है और मैंने उनके साथ करीब 15-20 फिल्मों में साथ काम किया है. वो एक बेहतरीन दोस्त बन सकते हैं. मैं आगे से अपनी बात कहने से पहले बहुत ध्यान रखूंगा. मैं सबकुछ साफ-साफ शब्दों में बोला करूंगा. लोग बातों का कोई और ही मतलब निकाल लेते हैं. किसी बात की सफाई देना बहुत मुश्किल है.'
बात करें अक्षय और परेश रावल के प्रोजेक्ट्स की, तो दोनों एक्टर्स डायरेक्टर प्रियदर्शन की दो फिल्मों 'भूत बंगला' और 'हेरा फेरी 3' में साथ नजर आने वाले हैं. जहां उनकी फिल्म 'भूत बंगला' अप्रैल 2026 में रिलीज होगी, वहीं 'हेरा फेरी 3' के दिसंबर 2026 में रिलीज होने की उम्मीद लगाई जा रही है.