उमेश शुक्ला के डायरेक्शन में बनी फिल्म ओएमजी (Oh My God) और राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म पीके (PK) को हिंदी सिनेमा की सफल फिल्मों में गिना जाता है. हालांकि पीके को लेकर उस समय काफी विवाद भी हुआ था. उस वक्त इस फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप तो लगे ही साथ ही इस फिल्म की तुलना अक्षय कुमार की फिल्म OMG से की जाने लगी. इसके अलावा ये अफवाह भी चलीं कि OMG के डायरेक्टर को आमिर और विधु विनोद ने 8 करोड़ रुपये की रिश्वत देकर उनकी फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए कहा था. अब हाल ही में उमेश ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.
फ्राइडे टॉकीज से बात करते हुए डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने पीके और ओएमजी के एक जैसे कॉन्सेप्ट को लेकर खुलकर बात की है. उमेश ने कहा- मुझे लगता है कि उनके (विधु-राजकुमार) मन में भी ऐसा ही आइडिया रहा होगा. अगर पीके मेरी फिल्म से पहले रिलीज होती तो लोग मेरी फिल्म पीके की कॉपी है.
समानता होना स्वाभाविक- उमेश
बता दें कि उमेश ने ही फिल्म ओएमजी की कहानी लिखी थी. इस कहानी के नाटक हुए करते थे. जिन्हें पीके की टीम ने भी देखा था. उमेश ने इस पर कहा 'राजकुमार, विधु और राइटर अभिजात जोशी ने मेरा प्ले देखा था. जब कोई एक जैसे सब्जेक्ट पर काम करता है तो उसमें समानता दिखाई देना स्वाभाविक है. अगर आप एक लव स्टोरी पर फिल्म बना रहे हैं और उसमे कोई न कोई तो आई लव यू कहेगा ही. क्योंकि वो लव स्टोरी है.'
फिल्म न बनान के लिए मिली रिश्वत?
वहीं डायरेक्टर उमेश ने ये भी बताया कि उस समय यह भी अफवाह थी कि विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे 8 करोड़ रुपये दिए ताकि मैं फिल्म OMG न बनाऊं. लेकिन ये सब सिर्फ अफवाह थी. असल में तो ऐसा कुछ नहीं हुआ था. विधु-राजकुमार-आमिर सभी ही टैलेंटेड लोग हैं. वो ऐसी ओछी हरकत कभी करते ही नहीं कि किसी को पैसे देकर फिल्म रुकवा दें. असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
क्या थी दोनों फिल्मों की कहानी?
दरअसल अक्षय कुमार और परेश रावल की फिल्म ओएमजी में परेश ने नास्तिक आदमी के किरदार का रोल प्ले किया था. जो भूकंप में अपनी दुकान टूट जाने के बाद भगवान पर ही मुकदमा कर देता है. वहीं पीके में आमिर खान ने दूसरे दुनिया से आए एलियन का रोल प्ले किया था. वो भारत में धर्म के नाम पर चल रहे धंधे का पर्दाफाश करता है.