scorecardresearch
 

दिवाली पार्टी में हाथों में हाथ डाले दिखे मलाइका-अर्जुन, लुक से इंप्रेस हुए फैंस

सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से शाम की रौनक बढ़ा दी. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी इनमें से एक हैं. दिवाली पार्टी पर मलाइका-अर्जुन ने हाथों में हाथ डालकर पैपराजी को पोज दिए. दोनों को ट्रेडिशनल लुक में देख कर फैंस दिल हारते दिखे.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर

पिछले एक हफ्ते से बॉलीवुड सेलेब्स दिवाली पार्टीज में स्पॉट किये जा रहे हैं. दिवाली के खास मौके पर सोनम कपूर ने भी अपने घर पर पार्टी रखी थी. सोनम की पार्टी में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने शिरकत की. मलाइका-अर्जुन को ट्रेडिशनल लुक में देख कर फैंस की निगाहें उन पर टिक कर रह गईं. आइये देखते हैं कि त्योहार के मौके पर मलाइका-अर्जुन का लुक कैसा था. 

सोनम की पार्टी में अर्जुन-मलाइका 
सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी मौजूदगी से शाम की रौनक बढ़ा दी. मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर भी इनमें से एक हैं. दिवाली पार्टी के लिये मलाइका ने एक स्टाइलिश सा आउटफिट कैरी किया था. ट्रेडिशनल लुक में अर्जुन-मलाइका को साथ देख कर जैसे मानों फैंस का दिन ही बन गया. 

दिवाली पार्टी पर एक ओर जहां मलाइका ग्रीन कलर की आउटफिट में दिखीं. वहीं अर्जुन कपूर ने ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था. अर्जुन-मलाइका ने हाथों में हाथ डालकर पैपराजी को पोज दिए. दोनों साथ में इतने खूबसूरत लग रहे थे कि इन्हें एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखने का मन कर रहा था. मलाइका-अर्जुन की तारीफ में लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. 

किलर लुक में मलाइका
मलाइका 49 साल की उम्र में भी कहर ढाती नजर आ रही हैं. वो जब भी कोई आउटफिट कैरी करती हैं, तो उसमें बेहद कॉन्फिडेंस दिखती हैं. दिवाली पर भी मलाइका में वही कॉन्फिडेंस दिखा. सोनम कपूर की दिवाली पार्टी के लिये मलाइका अरोड़ा ने डीप नेक ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की स्लिट स्कर्ट पहनी हुई थी. स्टाइलिश ड्रेस के साथ मलाइका ने गले में स्टाइलिश नेकपीस और कानों में मैचिंग के ईयरिंग्स पहने थे. परफेक्ट लुक के लिये उन्होंने एक प्यारा सा हेयरस्टाइल बनाया था. 

Advertisement

त्योहार के मौके पर मलाइका खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं अर्जुन कपूर भी बेहद डैशिंग लग रहे थे. इसलिये दोनों को साथ देखकर फैंस दिल हारते दिख रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement