
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी 2' आज थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. जलियांवाला बाग नरसंहार के खिलाफ भारत की ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मुकदमा लड़ने वाले सी. शंकरन नायर की कहानी लेकर आ रही 'केसरी 2' में अक्षय लीड रोल निभा रहे हैं.
फिल्म के टीजर और ट्रेलर को जनता से तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था और इसकी चर्चा होने लगी थी. फिलहाल 'केसरी 2' बहुत पॉजिटिव माहौल के बीच थिएटर्स पहुंची है. अक्षय कुमार का करियर पिछले कुछ सालों से उस दौर से गुजर रहा है जहां वो एक अदद हिट फिल्म की तलाश कर रहे हैं. ऐसे में 'केसरी 2' के पीछे वो पूरा सपोर्ट है जो अक्षय को राहत देने वाली खबर साबित हो सकता है.
अक्षय के स्टारडम पर उठने लगे हैं सवाल
लॉकडाउन के बाद अक्षय की फिल्म 'सूर्यवंशी' (2021) बॉलीवुड की पहली बड़ी हिट बनकर आई थी, जबकि तबतक देश में थिएटर्स पूरी तरह नहीं खुले थे. लेकिन इसके बाद से अक्षय की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट कहलाने लायक परफॉरमेंस नहीं दे सकी है.
एक हिट के लिए अक्षय का ये इंतजार साढ़े तीन साल और 10 फिल्म लंबा हो चुका है. इसी साल जनवरी में रिलीज हुई अक्षय की फिल्म 'स्काई फोर्स' थिएटर्स में हिट कहलाने चूक गई थी. 'केसरी 2' इस साल अक्षय की दूसरी रिलीज है और अब इसपर बड़ी जिम्मेदारी है कि ये अक्षय की फिल्मों की लिस्ट में एक हिट का सूखा दूर करे. अच्छी बात ये है कि 'केसरी 2' को हिट बनाने के लिए बहुत सारे फैक्टर काम कर रहे हैं.
राजनीतिक गलियारों से मिल रही तारीफ
अक्षय की फिल्म जिन सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, उनका जिक्र हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में अपनी एक रैली के दौरान किया. सोमवार को अपनी इस रैली में प्रधानमंत्री ने जलियांवाला बाग नरसंहार पर बात करते हुए नायर के योगदान को भी याद किया और जनता को उनके बारे में जानने की सलाह दी.
मंगलवार को दिल्ली में 'केसरी 2' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसमें अक्षय कुमार और फिल्म की टीम के लोग मौजूद थे. इस स्क्रीनिंग में कई जानीमानी हस्तियों ने अक्षय की फिल्म देखी जिसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा जैसे नाम शामिल थे. इस स्क्रीनिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, 'जिस तरह ये फिल्म दिखाती है कि उस दिन जलियांवाला बाग में कैसी खूनी बैसाखी हुई थी, उससे आपके रोंगटे खड़े हो जाते हैं.'
फैन्स से मिल रहा जबरदस्त सपोर्ट
बड़े नेताओं की तारीफ मिलने से पहले मेकर्स ने 'केसरी 2' के लिए स्पेशल फैन-स्क्रीनिंग अनाउंस की थीं. 16 अप्रैल को होने वाली इस स्क्रीनिंग के लिए सीट्स रिजर्व करने की तारीख 14 अप्रैल थी और रिजर्वेशन शुरू होते ही फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. कुछ मिनटों के अंदर ही 'केसरी 2' की स्क्रीनिंग के लिए फैन्स ने सारी सीटें रिजर्व कर दी थीं.
अब ये स्पेशल स्क्रीनिंग्स हो चुकी हैं और फिल्म देख चुके फैन्स सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. सोशल मीडिया पर ये फिल्म देख चुके लोग इसे अक्षय का बेस्ट काम भी बता रहे हैं. फैन्स की इन तारीफों और बड़े-बड़े नेताओं से सपोर्ट के अलावा 'केसरी 2' को फिल्म के प्रचार और चर्चा से दूर, केवल ट्रेलर के दम पर इसके लिए एक्साइटेड लोगों से ऑडियंस का ऑर्गेनिक सपोर्ट भी खूब मिल रहा है. अक्षय समेत 'केसरी 2' में नजर आ रहे आर माधवन और अनन्या पांडे भी लगातार ग्राउंड पर अपनी फिल्म प्रमोट कर रहे हैं और अमृतसर से मुंबई तक कई इवेंट्स में नजर आ चुके हैं. ये जमीनी प्रचार भी फिल्म को फायदा पहुंचाएगा.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग सॉलिड है और ये फिल्म को अच्छी शुरुआत दिलाने वाली है. फिल्म के रिव्यूज आने से पहले ही इसके लिए वर्ड ऑफ माउथ काफी अच्छा है. अब 'केसरी 2' को दमदार हिट बनने के लिए केवल ठीकठाक रिव्यूज की जरूरत है. लॉकडाउन से पहले के सालों में अक्षय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करने वाले स्टार थे.
2018 और 2019 में अक्षय की फिल्मों का नेट कलेक्शन बॉलीवुड के किसी भी टॉप स्टार से ज्यादा था और वो इंडस्ट्री को चलाने वाली एक बड़ी ताकत थे. हर साल औसतन 3-4 फिल्मों में नजर आने वाले अक्षय थिएटर्स के बिजनेस के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण स्टार हैं. ऐसे में उनके खराब दौर से सिनेमा बिजनेस को भी बड़ा नुक्सान हो रहा है और 'केसरी 2' पिछले 3 साल से चल रहे इस ट्रेंड को तोड़ने का पूरा दम रखती है.