करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं. आए दिन उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं. इन तस्वीरों के बीच करीना ने सैफ के साथ अपने पुराने दिन को याद किया है. उन्होंने अपने स्लिम फिगर वाली फोटो साझा करते हुए ''वेस्टलाइन'' पर भी फोकस किया है.
इस तस्वीर में करीना सैफ को गले लगाए नजर आ रही हैं. उन्होंने बेज प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ लो-वेस्ट डेनिम्स पहनी है. इस ड्रेस में उनका वेस्टलाइन भी नजर आ रहा है. इस फोटो को शेयर कर करीना ने कैप्शन में लिखा- ''सिरका, जैसलमेर 2007... ओह...वो वेस्टलाइन...मैं अपनी बात कर रही हूं ना कि सैफू की''. इस फोटो में करीना कमाल की लग रही हैं.
दोस्तों संग इस फेज को कर रही एंजॉय
करीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी नाइट की फोटोज शेयर की थी. इसमें उनके साथ अमृता अरोड़ा और करिश्मा कपूर भी नजर आ रही हैं. करीना को छोड़ बाकी सभी कैंडिड पोज में देखे जा सकते हैं. करीना ने यलो-ब्लैक कलर की प्रिंटेड आउटफिट पहनी हुई है.
प्रेग्नेंसी में भी किया काम
वर्क फ्रंट पर करीना आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. इसकी शूटिंग उन्होंने पिछले साल पूरी की है. उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए बताया था कि लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग उन्होंने प्रेग्नेंसी फेज में की थी. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों अपने रेडियो शो की भी शूटिंग की थी.