
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं. करीना अब दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपना फैशन सेंस मेंटेन किया हुआ है. हाल फिलहाल वे अपनी प्रग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में करीना को उनके मुंबई में बांद्रा वाले घर से बाहर निकलते हुए देखा गया. जहां करीना ने व्हाइट ड्रेस पहना हुआ था. उनकी इस ड्रेस की कीमत सिर्फ 2 हजार रुपये है.
करीना के इस लुक को फैंस ने खूब पसंद किया था. तस्वीर में आप देख सकते हैं उन्होंने किसी भी तरह की एक्सेसरीज का उपयोग नहीं किया है. करीना ने अपने लुक को मैच करते हुए बेहद ही लाइट मेकअप और अपने बालों पर बन बनाया हुआ है. करीना के ड्रेस की बात करे तो उनकी ड्रेस में वी-नेकलाइन दिख रही है. इंडिया टुडे रिपोर्ट के मुताबिक उनकी ड्रेस की कीमत 2 हजार रुपये है, वहीं करीना ने 1,999 रुपये का प्यूमा के स्लीपर कैरी किए हुए हैं.
आपको बता दें एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर सैफ अली खान जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. दोनों फिलहाल बांद्रा के फॉर्चून हाइट्स में रह रहे हैं. इसी खास मौके पर करीना कपूर ने अपने पुराने घर में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके साथ करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा और मल्लिका भट्ट साथ नजर आ रहे थे. तस्वीर में करीना कपूर खान अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं. जिसमें उन्होंने येलो कफ्तान पहना हुआ था. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वे हर जगह अपना फैशन सेंस को बरकरार रखती हैं.
करीना कपूर खान इस समय प्रेग्नेंट हैं और वे 2021 में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी. प्रेगनेंसी के दौरान करीना कपूर ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में काम किया है. फिल्म में वह आमिर खान के साथ अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.