बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. फिल्मों के अलावा उनके शो 'कॉफी विद करण' को भी ऑडियंस काफी पसंद करती हैं. अब उन्होंने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने नए रियलिटी शो की घोषणा कर दी है. करण जौहर का रियलिटी शो नाम 'द ट्रेटर्स' है. जिसकी शुरुआत 12 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने वाली है.
गौरतलब है कि एक तरफ जहां ऑडियंस रियलिटी शो बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो वहीं इस बीच करण जौहर ने अचानक सरप्राइज दे दिया. 'द ट्रेटर्स' हिट अमेरिकी शो का हिंदा वर्जन हैं. फिल्ममेकर करण जौहर इसे होस्ट करेंगे.
इस शो में क्या होगा?
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस शो का टीजर सभी के सामने पेश किया. जानकारी के मुताबिक इस द ट्रेटर्स' के कंटेस्टेंट्स को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. जिसमें 20 सेलिब्रिटी होंगे. वफादार (Loyal) और गद्दार (traitor). ट्रेटर्स ग्रुप का काम सच्चे कंटेस्टेंट्स को गेम से हटाने का होगा, जबकि Loyal वाले गद्दारों की पहचान करेंगे. सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर इस शो को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
वहीं जानकारी ये भी निकल कर आ रही है कि इस शो में अपूर्वा मुखीजा और उर्फी जावेद भी इस शो का हिस्सा होगी. इसके अलावा मुनव्वर फारुकी भी शो का हिस्सा होने की संभावना है. वहीं राज कुंद्रा, करण कुंद्रा के भी होने की जानकारी है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.
कई रियलिटी शो किए
गौरतलब है कि करण जौहर ने 'द ट्रेटर्स' से पहले झलक दिखला जा, इंडियाज गॉट टैलेंट, इंडियाज नेक्सट सुपरस्टार, दिल है हिंदुस्तानी जैसे कई रियलिटी शो में जज का काम किया है. इसके अलावा उनके कॉफी विद करण के अब तक आठ सीजन आ चुके हैं. इस शो में बॉलीवुड के बड़े सितारों के नए-नए खुलासे होते हैं.