scorecardresearch
 

Kaalidhar Laapata Trailer: घर से भागे अभिषेक बच्चन, ढूंढने निकले अपने लिए वक्त, खूबसूरत है नई फिल्म का ट्रेलर

अभिषेक बच्चन अपनी नई फिल्म 'कालीधर लापता' लेकर आने वाले हैं जिसकी कहानी काफी अलग और अनोखी होने वाली है. इस बार वो अपने घर से भागकर दूर अपने लिए समय निकालते दिखाई देंगे जिसमें एक बच्चा उनका साथ निभाएगा.

Advertisement
X
फिल्म 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन
फिल्म 'कालीधर लापता' में अभिषेक बच्चन

एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी वक्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर छाए हुए हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में सिर्फ ओटीटी पर रिलीज हुईं जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उन फिल्मों में सभी ने एक्टर की परफॉरमेंस को भी खूब सराहा. अब अभिषेक दोबारा एक नई फिल्म लेकर आए हैं जिसकी कहानी काफी अलग और खूबसूरत है. 

लापता हुए अभिषेक, परिवार करेगा उनकी खोज

कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो परिवार से दूर जाकर खुद के लिए समय निकालने की बात कह रहे थे. उनके पोस्ट पर ज्यादा सस्पेंस बनता, उससे पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म 'कालीधर लापता' का पोस्टर रिलीज करके सभी अटकलों को खारिज किया. अब फाइनली इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ है जो फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा हिंट देती है. 

देखें 'कालीधर लापता' का खूबसूरत ट्रेलर:

क्या होगी 'कालीधर लापता' की कहानी?

फिल्म में अभिषेक, कालीधर का किरदार प्ले कर रहे हैं जो अपने घर से भाग चुका है क्योंकि वो अपने परिवार के लिए समय निकालकर थक चुका है. उसे अब वो सबकुछ करना है, जो वो कभी अपने लिए नहीं कर पाया. इस कोशिश में उसे एक बच्चे का साथ मिलता है जो उसे काफी मदद करता है. दोनों साथ मिलकर खूब मौज-मस्ती करते हैं. लेकिन इसी बीच उनका परिवार उन्हें वापस घर लाने की कोशिश में जुटाता नजर आता है.

Advertisement

कालीधर को डर है कि अगर उनके परिवार ने उन्हें ढूंढ लिया, तो वो उनकी सारी चीजें ले जाएंगे. उनका परिवार, घर और जमीन धोखे से बेचना चाहता है लेकिन कालीधर को ये बात मंजूर नहीं है. अब लापता हुआ कालीधर क्या उनके परिवार को वापस मिल पाएगा, ये तो फिल्म देखने के बाद पता चल ही जाएगा. अभिषेक की फिल्म को निखिल आडवाणी और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और इसे मधुमिता ने डायरेक्ट किया है. उनकी फिल्म 4 जुलाई को सीधा जी5 पर स्ट्रीम होगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement