एक्टर अभिषेक बच्चन पिछले काफी वक्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर छाए हुए हैं. उनकी पिछली कुछ फिल्में सिर्फ ओटीटी पर रिलीज हुईं जिसे ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उन फिल्मों में सभी ने एक्टर की परफॉरमेंस को भी खूब सराहा. अब अभिषेक दोबारा एक नई फिल्म लेकर आए हैं जिसकी कहानी काफी अलग और खूबसूरत है.
लापता हुए अभिषेक, परिवार करेगा उनकी खोज
कुछ समय पहले अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो परिवार से दूर जाकर खुद के लिए समय निकालने की बात कह रहे थे. उनके पोस्ट पर ज्यादा सस्पेंस बनता, उससे पहले ही उन्होंने अपनी फिल्म 'कालीधर लापता' का पोस्टर रिलीज करके सभी अटकलों को खारिज किया. अब फाइनली इसका ट्रेलर भी रिलीज हुआ है जो फिल्म की कहानी के बारे में थोड़ा हिंट देती है.
देखें 'कालीधर लापता' का खूबसूरत ट्रेलर:
क्या होगी 'कालीधर लापता' की कहानी?
फिल्म में अभिषेक, कालीधर का किरदार प्ले कर रहे हैं जो अपने घर से भाग चुका है क्योंकि वो अपने परिवार के लिए समय निकालकर थक चुका है. उसे अब वो सबकुछ करना है, जो वो कभी अपने लिए नहीं कर पाया. इस कोशिश में उसे एक बच्चे का साथ मिलता है जो उसे काफी मदद करता है. दोनों साथ मिलकर खूब मौज-मस्ती करते हैं. लेकिन इसी बीच उनका परिवार उन्हें वापस घर लाने की कोशिश में जुटाता नजर आता है.
कालीधर को डर है कि अगर उनके परिवार ने उन्हें ढूंढ लिया, तो वो उनकी सारी चीजें ले जाएंगे. उनका परिवार, घर और जमीन धोखे से बेचना चाहता है लेकिन कालीधर को ये बात मंजूर नहीं है. अब लापता हुआ कालीधर क्या उनके परिवार को वापस मिल पाएगा, ये तो फिल्म देखने के बाद पता चल ही जाएगा. अभिषेक की फिल्म को निखिल आडवाणी और जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और इसे मधुमिता ने डायरेक्ट किया है. उनकी फिल्म 4 जुलाई को सीधा जी5 पर स्ट्रीम होगी.