2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर बड़े मियां छोटे मियां बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. अब फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने इसकी नाकामी पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें और उनके परिवार को हुई फाइनेंशियल से लेकर मानसिक तौर से परेशानियों से जूझना पड़ा है.
गिरवी रख दी थी संपत्ति
जैकी ने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद का दौर उनके लिए काफी तकलीफ भरा रहा. स्क्रीन से बातचीत में उन्होंने कहा कि- मेरे लिए ये एक बड़ा सबक रहा. हमने इस फिल्म में बहुत पैसा लगाया, लेकिन अब समझ आया कि सिर्फ बड़ी फिल्म बनाना काफी नहीं है. कंटेंट अगर लोगों को पसंद नहीं आया, तो गलती हमारी है. पब्लिक हमेशा सही होती है. अगर उन्हें फिल्म से जुड़ाव महसूस नहीं हुआ, तो मुझे फिर से सोचना पड़ेगा कि कहां चूक हो गई.
फिल्म के फ्लॉप होने से हुए आर्थिक नुकसान की गंभीरता बताते हुए जैकी ने कहा कि हमें हमारी लागत का 50% भी वापस नहीं मिला. मुझे नहीं लगता कि कोई समझ सकता है कि हमने क्या झेला है. हमने इस फिल्म को बनाने के लिए अपने परिवार की प्रॉपर्टीज तक गिरवी रख दी थीं.
पेमेंट नहीं देने का लगा था इल्जाम
उन्होंने रिलीज के बाद सामने आए विवादों और पेमेंट को लेकर हुए झगड़ों पर भी बात की. जैकी बोले, 'सच कहूं तो अगर फिल्म चल जाती, तो ये सब बातें कभी सामने नहीं आतीं. हमने भरोसे के साथ पैसे लगाए थे, सोचा था कि कंटेंट अपनी बात खुद कहेगा. लेकिन मुश्किल वक्त ये सिखाता है कि दूसरों के पैसों की इज्जत करना कितना जरूरी है. और मैंने ये बात बहुत कठिन तरीके से सीखी.'
बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी फिल्म
अली अब्बास जफर के डायरेक्शन और करीब ₹350 करोड़ के बड़े बजट में बनी बड़े मियां छोटे मियां में पहली बार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ साथ आए थे. विलेन के रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन थे. वहीं अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने भी अहम किरदार निभाए थे. जबरदस्त एक्शन और बड़े सितारों के बावजूद फिल्म ओपनिंग वीकेंड के बाद दर्शकों को थिएटर तक खींच नहीं पाई और वर्ल्ड वाइड महज ₹111.49 करोड़ पर सिमट गई.
मुसीबत सिर्फ बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं रही थी. फिल्म के क्रू के कुछ लोगों ने पूजा एंटरटेनमेंट पर पेमेंट में देरी के आरोप लगाए. खबरें तो ये भी आईं कि प्रोडक्शन हाउस ने करीब ₹250 करोड़ का कर्ज चुकाने के लिए मुंबई में स्थित अपनी सात मंजिला ऑफिस बिल्डिंग तक बेच दी.