scorecardresearch
 

'हाउसफुल 5' ने एक हफ्ते में जमकर की कमाई, पर क्या हिट होने के लिए काफी है ये रफ्तार?

एक हफ्ते में 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी मजबूत कमाई कर ली है जो अक्षय और उनके फैन्स को बहुत तसल्ली दे रही है. मगर क्या 'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस भविष्य अब सुरक्षित हो चुका है? आइए बताते हैं...

Advertisement
X
एक हफ्ते में साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'हाउसफुल 5'
एक हफ्ते में साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी 'हाउसफुल 5'

पिछले करीब 4 सालों से अक्षय कुमार की फिल्मों का रिलीज के कुछ दिनों के अंदर थिएटर्स में ठंडा पड़ जाना, एक ऐसा सीन रहा जिसने फिल्म बिजनेस और अक्षय फैन्स को बहुत निराश किया. मगर अब अक्षय की लेटेस्ट फिल्म 'हाउसफुल 5' ने फाइनली दोनों को थोड़ी राहत की सांस दी है. 

पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही 'हाउसफुल 5' ने अब थिएटर्स में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. इस एक हफ्ते में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी मजबूत कमाई कर ली है जो अक्षय और उनके फैन्स को बहुत तसल्ली दे रही है. मगर क्या 'हाउसफुल 5' का बॉक्स ऑफिस भविष्य अब सुरक्षित हो चुका है? आइए बताते हैं कि इस फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है और इसके हिट होने का अब क्या गणित है. 

एक हफ्ते में 'हाउसफुल 5' की दमदार कमाई 
अक्षय की फिल्म ने ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज करते हुए उनके अनुमान से कहीं बेहतर शुरुआत की. पहले ही वीकेंड में फिल्म ने 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर डाला. रिस्क ये था कि कहीं दमदार वीकेंड के बाद वर्किंग डेज में 'हाउसफुल 5' के साथ कोई खेल ना हो जाए. मगर ऑडियंस के सपोर्ट ने इस फिल्म को हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी दमदार बनाए रखा. 

Advertisement

सोमवार-मंगलवार को 'हाउसफुल 5' ने डबल डिजिट में कमाई की. बुधवार को पहली बार इसका कलेक्शन 10 करोड़ से थोड़ा नीचे जरूर गया लेकिन फिर भी कमाई 9.40 करोड़ रुपये रही. अब ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि गुरुवार को 'हाउसफुल 5' ने 7-8 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. यानी अब 7 दिन की कमाई से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 133 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. 

दमदार है 'हाउसफुल 5' का कलेक्शन 
अक्षय का हालिया रिकॉर्ड ऐसा है कि सिर्फ एक हफ्ते की कमाई से 'हाउसफुल 5', पिछले 3 सालों में उनकी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. लॉकडाउन के बाद अक्षय के लीड रोल वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई 2021 में आई 'सूर्यवंशी' ने की थी, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 196 करोड़ था. इसके बाद उनकी फ्लॉप फिल्म 'स्काईफोर्स' थी जिसका टोटल कलेक्शन 131 करोड़ रहा. 

अब 'हाउसफुल 5' ने 'स्काईफोर्स' को पीछे छोड़ दिया है. इसी के साथ अब 'छावा' और 'रेड 2' के बाद, 'हाउसफुल 5' 2025 की तीसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म भी बन गई है. बॉक्स ऑफिस पर अक्षय की फिल्म का ट्रेंड देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये 'छावा' के बाद इस साल बॉलीवुड की दूसरी 200 करोड़ वाली फिल्म बनने के लिए तैयार है. 

Advertisement

सॉलिड कमाई के बावजूद 'हाउसफुल 5' पर है रिस्क 
अक्षय की 'हाउसफुल 5' का बजट रिपोर्ट्स में 225 करोड़ रुपये बताया गया है. यानी करीब 250 करोड़ कमाने के बाद ही 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब कहा जा सकता है. जबकि एक ठीकठाक कलेक्शन के लिए इसे कम से कम 300 करोड़ कमाने की जरूरत है. 

'हाउसफुल 5' ने पहले हफ्ते में सॉलिड कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती जरूर दर्ज करवाई है, लेकिन हर दिन फिल्म की कमाई थोड़ी-थोड़ी कम होती रही. फिर भी अक्षय की फिल्म के लिए पॉजिटिव चीज ये है कि इस वीकेंड थिएटर्स में बॉलीवुड से कोई फिल्म नहीं रिलीज नहीं हो रही. 

'हाउसफुल 5' को बॉक्स ऑफिस पर नए वीकेंड में फिर से जंप भी मिलेगा और संडे की कमाई के बाद कलेक्शन 170-175 करोड़ की रेंज में रहने की उम्मीद है. हालांकि, 200 करोड़ से ठीकठाक आगे जाने के लिए 'हाउसफुल 5' को एक और वीकेंड की जरूरत होगी. मगर अगले शुक्रवार आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' थिएटर्स में पहुंच रही है और इस फिल्म के लिए अच्छा माहौल बनता नजर आ रहा है. 

आमिर की फिल्म अगर दमदार तरीके से थिएटर्स में एंट्री मारती है तो 'हाउसफुल 5' के लिए आगे की राह थोड़ी मुश्किल हो जाएगी. उस सूरत में अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस से अपना बजट रिकवर करने में ही काफी स्ट्रगल करना पड़ेगा, हिट कहलाना तो दूर की बात है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement