फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस पिक्चर में नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेनशर्मा, अली फजल सहित फातिमा सना शेख को देखा जाने वाला है. फातिमा अपनी फिल्म के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. माना जा रहा है कि तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद विजय वर्मा को फातिमा के रूप में नया प्यार मिला है. दूसरी तरफ शोबिज से तौबा पर चुकी सना खान ने फैंस को दुखभरी खबर दी है. सना ने अपनी मां को खो दिया है. फिल्म रैप में पढ़ें मंगलवार की बड़ी खबरें.
सना खान पर टूटा दुखों का पहाड़, मां का हुआ निधन, बोलीं- वो अल्लाह के पास...
शोबिज छोड़ इस्लाम के रास्ते पर चल रहीं सना खान पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सना खान ने अपनी मां को खो दिया है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर सना ने ये दुखभरी खबर फैंस को दी.
दर्शकों का कम्फर्ट शो बन चुके 'पंचायत' का सीजन 4 रिलीज हो गया है. इस बार फुलेरा गांव की प्रधान मंजू देवी की गद्दी खतरे में है. उन्हें प्रधानी के चुनाव में सीधी टक्कर दे रही हैं बनराकस की पत्नी क्रांति देवी. देखने वाली बात है कि क्रांति और मंजू के बीच कौन चुनावी जंग में विजेता साबित होती हैं.
'कई आर्टिस्ट जमीर बेच चुके हैं', दिलजीत पर बी प्राक का कमेंट, हानिया की कास्टिंग से नाराज!
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ विवादों से घिरे हुए हैं. उनकी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्ट देखकर लोग भड़क उठे हैं.
तमन्ना से ब्रेकअप के बाद फिर प्यार में विजय, इस हसीना पर आया दिल? आमिर संग जुड़ चुका नाम
बॉलीवुड इंडस्ट्री में सितारों ब्रेकअप और पैचअप की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. वहीं, इन दिनों अब एक नई जोड़ी की जोरों-शोरों से चर्चा हो रही है.
बेटे को खुद पाल रही एक्ट्रेस, नैनी पर नहीं भरोसा, बच्चे के लिए सब छोड़ने को तैयार, कहा-पति ने...
एक्ट्रेस गौहर खान जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. 41 की उम्र में दूसरी बार मां बनने को लेकर गौहर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.