scorecardresearch
 

जब धर्मेंद्र ने किया था बॉबी देओल के वायरल गाने पर डांस, बेटे का मैसेज सुन हुए थे इमोशनल

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र वर्तमान में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' से उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने बेटे बॉबी देओल के गाने 'जमाल कुडू' पर डांस करते दिखे.

Advertisement
X
बॉबी के गाने पर नाचे थे धर्मेंद्र (Photo: Screengrab)
बॉबी के गाने पर नाचे थे धर्मेंद्र (Photo: Screengrab)

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र खराब तबियत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज हो रहा है. इस बीच सलमान खान के 'बिग बॉस 17' से एक्टर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. 2023 में बॉबी देओल की 'एनिमल' रिलीज हुई थी. इसका गाना 'जमाल कुडू' खूब फेमस हुआ था और उनके डांस ने पूरी दुनिया को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. लगभग उसी समय बॉलीवुड के ही-मैन ने भी सलमान के शो में इस गाने पर ठुमके लगाए थे.

'बिग बॉस 17' के एक एपिसोड के दौरान धर्मेंद्र ने सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान संग मुलाकात की थी. शो के मंच पर धर्मेंद्र का जोरदार स्वागत हुआ था. इस मौके पर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी आए थे. उन्होंने सबके साथ बातचीत करते हुए मजाक में पूछा कि 'जमाल कुडू' की शूटिंग के दौरान कितने गिलास टूटे. बाद में कृष्णा ने धर्मेंद्र समेत सभी सितारों से इस गाने के हुक स्टेप को ट्राई करने की रिक्वेस्ट की थी.

बॉबी के गाने पर नाचे थे धर्मेंद्र

इसपर धर्मेंद्र ने सोहेल और कृष्णा की मदद से अपने बेटे के आइकॉनिक स्टेप को रीक्रिएट करने की कोशिश की थी. शरारती मूड में धर्मेंद्र को हाथ में गिलास पकड़े हुए देखा गया और बाद में उसे शराब पीने की एक्टिंग भी की थी. इसी एपिसोड के दौरान बॉबी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र को सिनेमा में उनके 63 शानदार साल पूरे होने की हार्दिक बधाई भी दी थी. उन्होंने अपने पिता की समर्पण पर आश्चर्य जताते हुए कहा था, 'ये अविश्वसनीय है कि आप अभी भी फिल्में कर रहे हैं. आपने अभी दो नई फिल्में शूट की हैं.' बॉबी ने खुद को धर्मेंद्र का बेटा होने का सौभाग्यशाली बताया और उन्हें 'लीजेंड' बताया था, जिससे दिग्गज एक्टर भावुक हो गए थे.

Advertisement

धर्मेंद्र के स्वास्थ्य की बात करें तो एक्टर के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैल रही हैं. 11 नवंबर की सुबह रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है. हालांकि इसके तुरंत बाद उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था. हेमा ने झूठी अफवाहों पर नाराजगी जताई थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement