
दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सनी देओल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सनी ने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की. इस बीच धर्मेंद्र का हाल जानने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान सोमवार देर रात ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. दोनों यहां कुछ देर रुके उसके बाद चले गए.
पुलिस ने घर के बाहर लगाए बैरिकेड
मुंबई पुलिस ने धर्मेंद्र के घर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी है. बता दें कि धर्मेंद्र स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं.
धर्मेंद्र का हाल जानने पहुंचे शाहरुख खान
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी धर्मेंद्र का हाल जानने ब्रीज कैंडी अस्पताल पहुंचे है. इस दौरान शाहरुख खान के साथ उनके बेटे आर्यन खान भी थे.
सनी देओल हुए भावुक

एक्टर प्रेम चोपड़ा की बिगड़ी तबीयत
जानकारी के मुताबिक प्रेम चोपड़ा की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें मुंबई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...
उदास दिखें करण वीर देओल
पिता धर्मंद्र का हाल जानने सनी देओल भी अपने बेटे राजवीर देओल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. इस दौरान वो बेहद उदास दिखे.
भारती सिंह ने धर्मेंद्र के लिए की दुआ
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने पर कॉमेडियन भारती सिंह का रिएक्शन आया है. पैप्स से बात करते हुए भारती ने कहा, 'मेरी दुआएं उनके साथ हैं. उन्हें कुछ नहीं होगा. बस आप दुआ करिए कि वो जल्दी ठीक हो जाएं.'
सलमान खान पहुंचे हॉस्पिटल
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान देओल परिवार के साथ एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. इस बीच सलमान, धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने का सुनकर उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंचे हैं. उन्हें कैजुअल लुक में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एंट्री लेते देखा गया है.
हेमा मालिनी ने क्या कहा?
धर्मेंद्र की पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, 'मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी का धन्यवाद देती हूं, जो अस्पताल में निगरानी में हैं. उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से उनके कल्याण और जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की रिकवेस्ट करती हूं.
एक्टर की एक बेटी विदेश से पहुंची
धर्मेंद्र का पूरा परिवार इस समय अस्पताल में मौजूद है. उनकी बेटी ईशा देओल भी उनसे मिलने हॉस्पिटल पहुंची हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर काफी परेशानी देखने को मिली. वहीं जानकारी ये आ रही है कि धर्मेंद्र की दूसरी बेटी कल विदेश से लौटेंगीं.