
लॉकडाउन के दौरान जिन शोज ने ओटीटी पर जनता को सबसे जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिया, उनमें से एक था अरशद वारसी और बरुन सोबती स्टारर 'असुर'. मर्डर मिस्ट्री में माइथोलॉजी का तड़का लगाकर बने इस क्राइम थ्रिलर शो का प्लॉट जनता को बांधकर रखने वाला था. ऊपर से अपना ओटीटी डेब्यू कर रहे अरशद वारसी का काम देखकर लोग बहुत इम्प्रेस हुए थे. बरुन सोबती, शरीब हाशमी और रिद्धि डोगरा के साथ शो की कास्ट भी बहुत दमदार थी.
'असुर' का पहला सीजन एक तगड़े सस्पेंस के साथ खत्म हुआ था. ऑडियंस तभी से ये जानने के लिए बहुत क्यूरियस थी कि आगे क्या होने वाला है. लेकिन मेकर्स ने दूसरा सीजन स्क्रीन पर लाने में अपना पूरा समय लिया और आखिरकार 3 साल बाद 'असुर 2' अब रिलीज होने के लिए तैयार है. 'असुर 2' का ट्रेलर हाल ही में आया है. ट्रेलर देखकर ये साफ नजर आ रहा है कि जैसा एंगेजिंग पहला सीजन था, नया सीजन भी सस्पेंस के उसी लेवल को मेंटेन करने वाला है.

माइथोलॉजी से निकला असुर और मर्डर मिस्ट्री
'असुर' की कहानी सीरियल किलिंग के केस से हुई थी. फॉरेंसिक एक्सपर्ट निखिल नायर (बरुन सोबती) और सीबीआई की इन्वेस्टिगेशन टीम लीड कर रहे धनंजय राजपूत उर्फ डीजे (अरशद वारसी) इन हत्याओं के पीछे छुपे अपराधी को खोजने निकले थे. रूह कंपा देने वाले अंदाज में हत्याएं करने वाले इस खूनी का अपना एक डार्क पास्ट है. पहले सीजन की कहानी में इस हत्यारे, शुभ जोशी को बचपन में ही अपने पिता की हत्या करते दिखाया गया था. पन्ने पलटते पलटते ही गीता रट जाने वाला शुभ, बचपन से ही गिफ्टेड है लेकिन वो माइथोलॉजी के उस हिस्से को अपना चुका है जो बहुत डार्क है.

'असुर 2' के ट्रेलर में नजर आता है कि शुभ बचपन से ही असुर बनना चाहता था. वो इस थ्योरी में यकीन रखता है कि वो असुर है और उसका काम है कलियुग को उसके चरम पर पहुंचाना ताकि नए युग की शुरुआत हो सके. उसके इस युद्ध में उसका हथियार है टेक्नोलॉजी. पिछले सीजन में शुभ हत्याएं करने के साथ एक फिलोसॉफी भरा सवाल भी छोड़ जाता था. उसके सवालों की जड़ में शरीर और मन का कनफ्लिक्ट था. ये कनफ्लिक्ट दूसरे सीजन में और गहरा रहा है.

'असुर 2' के ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे भी हैं जहां अरशद वारसी लगातार एक बच्चे के साथ नजर आ रहे हैं. शायद ये बच्चा माइथोलॉजी की उस साइड पर है जहां नैतिकता और सत्य जैसी चीजें हैं. यही वो चीजें हैं जिनका अंत शुभ करना चाहता है.

ट्रेलर के कुछ सीन्स देखकर ऐसा भी लगता है कि शायद डीजे और निखिल शुभ को पकड़ने में कामयाब भी हो जाते हैं. लेकिन वो शायद इनकी साइकोलॉजी को ही मैनिपुलेट कर लेगा. कहानी में एक एंगल ये भी लग रहा है कि किसी स्टेज पर डीजे और निखिल भी आमने-सामने होंगे. ऊपर से 'असुर 2' में साइबर वॉर टाइप का मसाला भी है. यहां देखिए 'असुर 2' का ट्रेलर:
कब और कहां आ रहा है 'असुर 2'?
ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने ये भी बता दिया है कि 'असुर 2', 1 जून से स्ट्रीम होगा. ये शो जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है. अरशद वारसी को सिनेमा फैन्स ऐसे गंभीर किरदारों में बहुत पसंद करते हैं और पहले सीजन में उनके काम की बहुत तारीफ हुई थी. टीवी पर खूब पॉपुलर हो चुके बरुन सोबती ने भी अपनी परफॉरमेंस से पहले सीजन में बहुत इम्प्रेस किया था.

शो की सस्पेंस भरी कहानी, माइथोलॉजी के टच के साथ एक दमदार क्राइम थ्रिलर का प्लॉट बना रही है जिसका फिनाले दूसरे सीजन में नजर आ सकता है. इस दमदार कहानी के साथ, एक सॉलिड स्टारकास्ट का साथ आना भी 'असुर 2' को एक्साइटिंग बना रहा है. ट्रेलर में तो काफी दम नजर आ रहा है, शो कैसा है ये भी गुरुवार, 1 जून को पता चल ही जाएगा.