एक्टर अरबाज खान और मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. दोनों का रिश्ता तो चर्चा में रहता ही है, साथ ही दोनों की उम्र के फासले पर अक्सर लोग नजर बनाए रखते हैं. अरबाज खान, 55 साल के हैं, तो वहीं जॉर्जिया एंड्रियानी, 33 की हैं. दोनों की उम्र में 22 साल के बड़े फासले के बारे में अब अरबाज ने एक इंटरव्यू में बात की है.
गर्लफ्रेंड और अपनी उम्र के फासले पर बोले अरबाज
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में अरबाज खान ने कहा, 'हमारे उम्र के बीच में काफी भारी-भरकम फासला है. लेकिन हमें कभी इसका एहसास नहीं हुआ. कभी-कभी मैं उनसे कहता हूं- 'सच में?' ये एक छोटा अफेयर हो सकता था. लेकिन जब आप एक रिश्ते में जाते हो तो आप बहुत आगे नहीं देखते. लेकिन आप जितने लंबे समय तक उसमें रहते हो आपके लिए ज्यादा सवाल पैदा हो जाते हैं, जिनके जवाब देना जरूरी होता है. मुझे लगता है कि हम अपनी जिंदगी के उस पड़ाव पर हैं जहां हम सोच रहे हैं कि हम कैसे इसे आगे ले जाना चाहते हैं. मेरे लिए इस बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी.'
जॉर्जिया की किस बात पर दिल हारे एक्टर?
इसी इंटरव्यू में अरबाज खान ने जॉर्जिया एंड्रियानी की एनर्जी और खुशमिजाज अंदाज के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि उनकी इसी चीज की तरफ एक्टर आकर्षित हुए थे. अरबाज कहते हैं, 'वो बेमिसाल लड़की है और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. उनके अंदाज में वो खुशी और एनर्जी है. मैं अपनी एनर्जी कभी-कभी उनसे ही पाता हूं. लोग एक दूसरे की एनर्जी लेते हैं. लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी जिंदगी में कौन-कब आता है.'
अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी का रिश्ता काफी लंबे समय से चल रहा है. मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद अरबाज ने मॉडल को डेट करना शुरू किया था. अरबाज और मलाइका की शादी 18 सालों तक चली थी. दोनों ने 1998 में शादी की थी और 2017 में अलग हो गए थे. दोनों का बीस साल का बेटा भी है, जिसका नाम अरहान खान है. तलाक के बाद मलाइका, एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.