scorecardresearch
 

'महिलाओं के प्रति हिंसक होने का आइडिया दे रहे हो', जब बैन हो सकती थी अनुष्का की NH10

डायरेक्टर की माने तो NH10 को लेकर गुस्सा इसलिए था क्योंकि दावे किए जा रहे थे कि इस फिल्म को देख लड़कों को महिलाओं के प्रति हिंसक होने के आइडिया मिलेंगे. नवदीप बताते हैं कि सेंसर बोर्ड में मौजूद एक लेडी ने भी इसी बारे में कहा था

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा

फिल्म के डायरेक्टर नवदीप सिंह ने बताया था कि इस फिल्म को बैन करने की मांग उठी थी. फिल्म को लेकर इतना गुस्सा था कि सेंसर बोर्ड इसे पास करने को ही तैयार नहीं दिख रहा था. अपने उस एक्सपीरियंस के बारे में नवदीप ने कहा था- जब पहली बार सेंसर बोर्ड को ये फिल्म दिखाई थी, तब ज्यादातर लोग इसे बैन करना चाह रहे थे. फिर हम फिल्म को लेकर revising committee के पास गए थे. वहां पर भी एक लेडी थी जो मुझे थोड़ी लिबरल लगीं ( कपड़ों की वजह से). मुझे लग रहा था कि वो मेरा सपोर्ट करेंगी. लेकिन उन्होंने ही मेरा सबसे ज्यादा विरोध किया.

किस बात पर था बवाल?

डायरेक्टर की माने तो NH10 को लेकर गुस्सा इसलिए था क्योंकि दावे किए जा रहे थे कि इस फिल्म को देख लड़कों को महिलाओं के प्रति हिंसक होने के आइडिया मिलेंगे. नवदीप बताते हैं कि सेंसर बोर्ड में मौजूद एक लेडी ने भी इसी बारे में कहा था. वे लगातार जोर देकर कहती रहीं कि ऐसी फिल्म को देख कई लोगों पर गलत असर पड़ेगा. नवदीप के मुताबिक उन्होंने कई उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की थी, लेकिन तब बात नहीं बनी. बताया जाता है कि फिल्म से कुछ सीन्स को हटाया गया था और उसके बाद रिलीज के लिए हरी झंडी दी गई.

वैसे अब क्योंकि NH10 के 6 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में अनुष्का ने भी एक स्पेशल पोस्ट लिखा था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वे NH10 के बिना अपने करियर के बारे में सोच भी नहीं सकती हैं. वे इस फिल्म को अपने लिए ना सिर्फ लकी मानती हैं, बल्कि गेम चेंजर भी के तौर पर भी देखती हैं.

Advertisement
ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement