गलवान वैली को लेकर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ट्वीट उनके लिए विवादों का सबब गया है. ऋचा के ट्वीट की आलोचना लगातार हो रही है. अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी ऋचा चड्ढा की बात को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस की बात को शर्मनाक बताया है.
सेलेब्स ने की ऋचा की इंडिया
अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना… इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.'
देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है।और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना…. इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है। pic.twitter.com/ZXx3XCMARp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 25, 2022
अनुपम के अलावा रवीना टंडन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा, 'मैं इस बात से सहमत हूं. लोगों की अपनी राजनीतिक सोच और विचार होते हैं. लेकिन जब सेना, सीमा रेखा पर खड़े सैनिक, हमारे शहीद, उनकी और उनके परिवारवालों द्वारा दी गई कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं किया जाना चाहिए.'
Agreed.There are different political opinions and preferences,but when it comes to our forces,soldiers on the frontline,our Martyrs,the sacrifices made,by them and their families,just cannot be undermined by sarcasm or mockery. https://t.co/iGz5FCtOiA
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 25, 2022
Dear @abhijitmajumder Please do not club together all or generalise.This generates hate towards the Hindi film industry.All along there have been and are strong patriots in the industry who get thrown under the bus by a few and all good work done,is then met with spite and venom. https://t.co/NOMAjqOnC7
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) November 25, 2022
सबसे पहले ऋचा चड्ढा की बात पर रिएक्शन अक्षय कुमार ने दिया था. अक्षय कुमार ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा था, 'ये देखकर मुझे दुख हुआ. हमारी सेना की तरफ हमें कभी भी एहसानफरामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.'
Hurts to see this. Nothing ever should make us ungrateful towards our armed forces. Woh hain toh aaj hum hain. 🙏 pic.twitter.com/inCm392hIH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2022
क्या है पूरा मामला?
गुरुवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने एक बयान में कहा था कि भारतीय सेना, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK को दोबारा हथियाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेश को इंतजार कर रही है. उनकी इस बात पर जवाब देने वाली पहली सेलेब ऋचा चड्ढा ही थीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'गलवान हैलो बोल रहा है.' इस ट्वीट का इशारा 2020 में हुए गलवान क्लैश की तरफ था.
उनकी इस बात के बाद हंगामा खड़ा हो गया था. ऋचा चड्ढा को सोशल मीडिया पर काफी भारी निंदा का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सभी से माफी मांगी थी. ऋचा ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनका मकसद भारतीय सेना को आहत करना नहीं था.
@BediSaveena pic.twitter.com/EYHeS75AjS
— RichaChadha (@RichaChadha) November 24, 2022
ऋचा ने मांगी माफी
उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट लिखा, 'मेरा मकसद कभी भी भारतीय सेना को आहत करना नहीं हो सकता, लेकिन जिन तीन शब्दों को विवादों में घसीटा जा रहा है, अगर उनसे किसी को भी दुख पहुंचा है तो मैं माफी चाहूंगी. मैं ये भी कहना चाहती हूं कि अगर जाने अनजाने में मेरे शब्दों ने फौज के मेरे भाइयों को आहत किया है तो इससे मुझे दुख हुआ है. मेरे नाना जी भी सेना का बड़ा हिस्सा रहे हैं.'