scorecardresearch
 

करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा संग गर्ल गैंग ने मनाया अमृता अरोड़ा का बर्थडे

मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा का कल यानी की 30 जनवरी को जन्मदिन था . इस मौके को और खास और यादगार बनाया उनकी गर्ल गैंग ने. करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर, मल्लिका भट्ट ने जोरो-शोरो से अमृता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया, और तस्वीरें शेयर की. जिसमें साफ झलका कि सभी के बीच कितनी गहरी दोस्ती है.

Advertisement
X
करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा संग पूरी गर्ल गेंग ने अमृता अरोड़ा का बर्थडे बनाया यादगार
करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा संग पूरी गर्ल गेंग ने अमृता अरोड़ा का बर्थडे बनाया यादगार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रैड कैप पहने गर्ल गैंग ने की पार्टी
  • करीना ने शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें
  • बर्थडे गर्ल अमृता ने 12 बजे काटे तीन केक

सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान,अमृता अरोड़ा, मलाइका और इनकी पूरी गर्ल गैंग की दोस्ती की मिसालें दी जाती रही हैं. पिछले दिनों ही इस गर्ल गैंग ने अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा का जन्मदिन बेहद अनोखे तरीके से सेलिब्रेट किया है. जन्मदिन की रात करीना, मलाइका, करिश्मा कपूर और कई दोस्तों ने मिलकर बड़ी धूम-धाम से अमृता को बर्थडे विश कर उनका जन्मदिन मनाया. शानदार डेकोरेशन के बीच अमृता ने 12 बजे तीन बर्थडे केक काटे. जिसकी तस्वीरें गर्ल गैंग ने शेयर की हैं, जो फैंस द्वारा बहुत पसंद की जा रही हैं साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. 

सभी दोस्तों ने पार्टी की तस्वीरें शेयर कर किया बर्थडे विश

शेयर की हुई तस्वीरों में मलाइका, अमृता, करीना, करिश्मा और मल्लिका भट्ट एंजॉय करते हुए कैमरा की ओर पोज दे रही हैं. ग्रुप फोटो में सभी एक्ट्रेसेस पार्टी ड्रेसेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं. करिश्मा कपूर ने भी अमृता की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह करीना, मलाइका और मल्लिका गले लगते नजर आ रही हैं. फोटो शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा हैप्पी बर्थ डे टू मॉय अमोलास. साथ ही बर्थडे गर्ल अमृता के साथ भी तस्वीर शेयर की.

नए आउटफिट पर फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed, फैंस बोले मैडम पैंट सम्भाल लीजिए कहीं नीचे न गिर जाए 

रेड पार्टी कैप में नजर आई गर्ल गेंग

जब भी यग गर्ल गैंग आपस में पार्टी करती हैं, तो कोई न कोई थीम जरूर रखती हैं. एक बार सभी पजामा पार्टी करतीं नजर आई थीं, तो वहीं क्रिसमस के मौके पर सभी सैंटा के गेटअप में थीं. अमृता के जन्मदिन पर भी इन सभी एक्ट्रेसेस ने रैड पार्टी कैप पहन कर साथ में पोज दिया है. बर्थडे सेलिब्रेशन से एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी फोटो शेयर कर लिखा मेरी बीएफएफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं, तुम्हारे जैसा कोई नहीं. यह हमलोग हैं, माई अमू.

Advertisement

अमृता अरोड़ा

क्या है Rashami Desai-Umar Riaz के रिश्ते की सच्चाई? एक्ट्रेस ने सुनाया दिल का हाल 

तस्वीरों में झलका दोस्तों का प्यार

तस्वीरों में सभी की गहरी दोस्ती और एक दूसरे को लेकर प्यार साफ झलक रहा है. इससे पहले भी करीना, अमृता, मलाइका को अपनी दोस्ती के बारें में बात करते देखा गया है. इसके साथ ही करीना कपूर मे अमृता के जन्मदिन पर उनकी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें सच्चा दोस्त बताया है और यह भी बताया कि दोनों साथ में कितनी मस्ती करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement