अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. कभी शूटिंग सेट से तो कभी पर्सनल लाइफ की तस्वीरें वे फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. एक बार फिर अमिताभ ने एक सेल्फी शेयर की है, पर इस बार फोटो में वे अकेले नहीं बल्कि पत्नी जया बच्चन और बेटी श्वेता भी नजर आ रही हैं.
तस्वीर देख ऐसा लग रहा है कि अमिताभ ने पत्नी और बेटी की जानकारी के बिना इसे ली है. ट्रेडिशन कपड़ों में सजे अमिताभ, जया और श्वेता तीनों किसी काम के सिलसिले में तैयार बैठे हैं. इसकी जानकारी खुद अमिताभ ने दी है. उन्होंने लिखा- 'काम पर परिवार'. तस्वीर देख यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इसमें खुद से ज्यादा श्वेता और जया की तरफ फोकस रखे हुए हैं. श्वेता और जया दोनों मास्क पहने नजर आ रही हैं.
फैंस को ऐसे दिया हौसला
इससे पहले उन्होंने टाइगर प्रिंट डिजाइन वाला मास्क पहनकर फोटो शेयर की थी. इसी के साथ उन्होंने लिखा था- 'वापस काम पर...हर दिन की तरह आज का भी एक लंबा दिन...सुरक्षित रहें...आप अकेले नहीं हैं...हम इसमें एक साथ हैं और इस लड़ाई में हमेशा साथ रहेंगे...आप सभी को प्यार'. अपनी तस्वीर के साथ अमिताभ के ये प्रोत्साहन भरे शब्द फैंस के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.
अमिताभ इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. शो की शूटिंग से वसे लगातार फोटोज शेयर करते रहते हैं. इसके अलावा वे अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', और झुंड में नजर आने वाले हैं. फैंस उनकी आने वाली फिल्मों में एक्टर को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.