बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्मों की जब बात की जाती है, तो फिल्मी लवर्स को 2000 का दशक याद आ जाता है. उन 10 सालों में हिंदी सिनेमा की तरफ से कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्में रिलीज हुईं, जिनके बाद में सीक्वल भी बनाए गए. 'हेरा फेरी' और 'वेल्कम' वो फिल्मे हैं जिनके पहले सीक्वल बन चुके हैं. अब इनके तीसरे पार्ट भी बनने हैं, लेकिन कुछ कारणों के चलते इनकी मेकिंग में रुकावट आ रही है.
क्यों रुका 'वेल्कम टू द जंगल का शूट'?
'हेरा फेरी 3' से जहां परेश रावल ने बाहर निकलने का फैसला किया है, वहीं 'वेल्कम टू द जंगल' अच्छी खासी शूट होने के बाद अचानक रुक गई है. कई रिपोर्ट्स ऐसी थीं कि फिल्म की शूटिंग बजट के चलते रुक गई है. ऐसा कहा गया कि फिल्म में काम कर रहे एक्टर्स को उनकी फीस नहीं मिली, इसलिए वो फिल्म छोड़कर चले गए. अब डायरेक्टर अहमद खान ने खुद फिल्म के शूट से जुड़ा एक बड़ा अपडेट शेयर किया है.
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में अहमद खान ने कंफर्म किया कि फिल्म का शूट बजट के चलते नहीं रुका है. डायरेक्टर ने कहा, 'हमने पहले ही फिल्म के दो लंबे शेड्यूल शूट कर लिए हैं. हम जून के महीने में इसका तीसरा शेड्यूल कश्मीर में शुरू करने वाले थे जो एक काफी लंबा शूट होता. इसके बाद हम फिल्म को लगभग खत्म करने के करीब भी पहुंच जाते. लेकिन तभी पहलगाम में आतंकी हमला हो गया. जिसके बाद हमें हमारा कश्मीर का शूट शेड्यूल कैंसिल करना पड़ा.'
पहलगाम आतंकी हमले के कारण रुका फिल्म का शूट
अहमद खान ने आगे बताया कि फिल्म के मेकर्स कश्मीर के बाद अब नए शूटिंग लोकेशन्स की तलाश कर रहे हैं. अब हम कश्मीर की ही तरह किसी और जगह जाकर शूट करेंगे. हम शायद हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में फिल्म शूट कर सकते हैं. लेकिन अब वापस कश्मीर जाना आसान नहीं होगा. अब हमें शुरू से अगले लोकेशन पर जाकर पूरा शेड्यूल प्लान करना पड़ेगा.'
'साथ ही 36 एक्टर्स की डेट्स के साथ मैनेज करना और उन्हें एकसाथ शूट पर लाना एक आसान काम नहीं है. हम सभी इसपर काम कर रहे हैं. जहां तक बात रही आर्थिक परेशानी या एक्टर्स को फीस ना मिलने की, तो मुझे इसका कोई आइडिया नहीं. ये सारे मुद्दे हमारी फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला संभालते हैं.'
फिल्म 'वेल्कम टू द जंगल' की अनाउंसमेंट आज से करीब 2 साल पहले हुई थी. मेकर्स ने इसका एक शानदार वीडियो शेयर किया जिसमें करीब 25 स्टार एक्टर्स शामिल थे. फिल्म की रिलीज डेट भी क्रिसमस 2025 बताई गई. हालांकि फिल्म की कास्ट में नाना पाटेकर और अनिल कपूर नजर नहीं आए थे जिससे फैंस निराश हो गए थे. अब क्या 'वेल्कम टू द जंगल' फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब होगी, ये देखने वाली बात होने वाली है.