देश में तेजी के साथ एक बार फिर से कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे हैं. इसमें जोधपुर भी अछूता नहीं है. कोविड-19 का कहर देखने को मिलने लगा है. जोधपुर महानगर व जोधपुर ग्रामीण अदालत के एक ही परिसर में होने से तेजी के साथ कोविड-19 फैलने लगा है. जोधपुर महानगर के जिला न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी और जोधपुर ग्रामीण के जिला न्यायाधीश राघवेंद्र काच्छवाल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
जानकारी के अनुसार, दोनों ही न्यायाधीशों के साथ अन्य कई न्यायिक अधिकारी, एक न्यायिक अधिकारी के प्रमोशन होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई पार्टी में गए थे. वहीं से दोनों को कोविड-19 का संक्रमण मिला है. कोविड-19 की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है, जिसको देखते हुए अदालतों में इसको रोकने के पर्याप्त संसाधन होना आवश्यक है. अन्यथा अन्य न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ता और पक्षकार भी चपेट में आ सकते हैं.
गौरतलब है कि कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जमानत देने वाले तत्कालीन जज रविंद्र कुमार जोशी वर्तमान में महानगर जिला न्यायालय में न्यायाधीश के पद पर हैं.
आमिर खान हुए कोरोना पॉजिटिव
बॉलीवुड में भी कई स्टार्स इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. 24 मार्च को एक्टर आणिर खान के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर आई थी. आमिर खान फिलहाल होम क्वारनटीन हैं. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, तारा सुतारिया, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कई सितारे इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े और सुंदर का किरदार निभाने वाले एक्टर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.