scorecardresearch
 

दमदार कंटेंट के साथ शानदार कमाई के रिकॉर्ड बना चुके हैं आमिर खान, 'सितारे जमीन पर' भी करेगी कमाल?

लॉकडाउन के बाद वाले सालों में आमिर का भौकाल थोड़ा फीका जरूर पड़ा है. और उनके इस कमजोर दौर में लोग शायद ये भूल गए हैं कि बॉलीवुड बिजनेस में उनका क्या कद है. चलिए एक बार आपको सिर्फ कंटेंट नहीं, बॉक्स ऑफिस के असली किंग आमिर का कद याद दिलाते हैं...

Advertisement
X
बॉक्स ऑफिस के असली किंग हैं आमिर खान
बॉक्स ऑफिस के असली किंग हैं आमिर खान

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान एक बार फिर से रंग में लौट चुके हैं. उनकी नई फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो चुकी है और इसे बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के टीजर-ट्रेलर को तो जनता से शानदार रिस्पॉन्स मिला ही था, साथ ही आमिर का जमकर फिल्म प्रमोट करना भी इसके काम आ रहा है. 

2018 में आमिर की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और इसके बाद उनकी अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' सीधा लॉकडाउन के बाद आई. मगर ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और इसके बाद एक वक्त तो आमिर एक्टिंग से ही दूर होने के मूड में नजर आ रहे थे. इस बीच उन्होंने 'सितारे जमीन पर' चुनी और इस फिल्म के लिए उनका जमकर इंटरव्यूज और प्रमोशन करते नजर आना फिल्म लवर्स के लिए एक खुशनुमा नजारा है. 

आमिर हमेशा से अपनी फिल्मों के बीच बहुत गैप रखने के लिए जाने जाते हैं. मगर इस गैप के बावजूद एक वक्त ऐसा भी रहा है जब उन्होंने बैक टू बैक बड़ी-बड़ी ब्लॉकबस्टर डिलीवर की हैं. हालांकि, 'सितारे जमीन पर' का मामला अलग है. इस फिल्म से पहले आमिर बैक टू बैक दो बड़ी फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. उनकी आखिरी बड़ी हिट 'दंगल' (2016) को रिलीज हुए ऑलमोस्ट एक दशक बीत चुका है. 

Advertisement
'सितारे जमीन पर' में आमिर खान (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इस बीच सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ गैर-जरूरी विवाद और नेगेटिव कैम्पेन भी चले. इसलिए लॉकडाउन के बाद वाले सालों में उनका भौकाल थोड़ा फीका जरूर पड़ा है. और आमिर के इस कमजोर दौर में लोग शायद ये भूल गए हैं कि बॉलीवुड बिजनेस में आमिर का क्या कद है. चलिए एक बार आपको सिर्फ कंटेंट नहीं, बॉक्स ऑफिस के असली किंग आमिर का कद याद दिलाते हैं...

बॉलीवुड के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी हैं आमिर
'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'पीके', 'दंगल' और 'तारे जमीन पर' बॉलीवुड की रेगुलर मसाला एंटरटेनर फिल्में नहीं कही जा सकतीं. इसलिए शायद इन फिल्मों को आमिर के खाते में देखकर आज लोगों को ये ना लगता हो कि उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बहुत धुआंधार होगा. मगर आमिर असल में बॉलीवुड के वो सुपरस्टार हैं जो किसी एक टाइप की ऑडियंस के फेवरेट नहीं हैं, बल्कि हर टाइप के दर्शक उनके फैन हैं. चाहे सिंगल स्क्रीन ऑडियंस हो या मल्टीप्लेक्स जाने वाले, मेट्रो शहरों के दर्शक हों या छोटे शहरों और कस्बों के... हर तरफ आमिर की फैन फॉलोइंग है. 

इसकी बड़ी वजह है आमिर की कॉमेडी-ड्रामा-इमोशन-सोशल मैसेज के कॉम्बिनेशन वाली फिल्में. हालांकि, इस स्टाइल से हटकर जब कभी वो मेनस्ट्रीम एंटरटेनमेंट स्टाइल में आते हैं तब भी लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. और इसका सबसे बेस्ट उदाहरण है 'गजनी' (2008). इस फिल्म में आमिर को वायलेंट एक्शन हीरो के अवतार में जनता ने इतना पसंद किया था कि 'गजनी' बॉलीवुड में 100 करोड़ नेट कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई थी. यानी आमिर ही वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी. 

Advertisement

आमिर के बनाए रिकॉर्ड्स की लंबी लाइफ
'गजनी' के बाद बॉलीवुड को 100 करोड़ रुपये का लैंडमार्क दोबारा पार करने में दो साल लगे. इस क्लब में दूसरी फिल्म सलमान खान की 'दबंग' (2010) थी. लेकिन जब बाकी बॉलीवुड सुपरस्टार 100 करोड़ क्लब में एंट्री के लिए जोर लगा रहे थे, तबतक आमिर ने 200 करोड़ क्लब शुरू कर दिया. 

'गजनी' के बाद उनकी अगली फिल्म '3 इडियट्स' 2009 में रिलीज हुई और इसने सीधा 200 करोड़ कलेक्शन का लैंडमार्क पार किया. इस लैंडमार्क तक दूसरी बार पहुंचने में बॉलीवुड को 4 साल लगे. 2013 में जाकर शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने दूसरी बार 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. वो बात अलग है कि 2013 तक आमिर ना सिर्फ 250 करोड़ से आगे जा चुके थे बल्कि 300 करोड़ के बहुत करीब पहुंच चुके थे. क्योंकि इस साल रिलीज हुई उनकी फिल्म 'धूम 3' का टोटल नेट कलेक्शन 284 करोड़ रुपये था. 

अगले ही साल, 2014 में आमिर ने पहली बार 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया और वो भी बड़े मार्जिन से. उनकी फिल्म 'पीके' ने टोटल 340 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन किया. लगभग उसी वक्त से सलमान का शानदार दौर शुरू हुआ था और वो आमिर से एक साल बाद, 2015 में 'बजरंगी भाईजान से 300 क्लब में पहुंचे. इस फिल्म के बाद सलमान का क्रेज अलग लेवल पर चला गया और अगले ही साल, 2016 में उन्होंने 'सुल्तान' से एक बार फिर 300 करोड़ कलेक्शन किया. 

Advertisement

मगर उसी साल आमिर की फिल्म 'दंगल' ने ऐसा धमाका किया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं  की थी. वो ना सिर्फ दूसरी बार 300 करोड़ क्लब में पहुंचे बल्कि इस बार उनकी फिल्म 387 करोड़ के साथ ऑलमोस्ट 400 करोड़ के पास पहुंच गई थी. 2023 में शाहरुख के असाधारण कमाल से पहले, करीब 7 सालों तक बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' ही थी. जबकि 2000 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन के साथ ये आज भी भारत की सबसे कमाऊ फिल्म है. यहां तक कि 'बाहुबली 2' और 'पुष्पा 2' जैसी तूफानी कमाई करने वाली फिल्में, 'दंगल' के रिकॉर्ड के अगल-बगल भी नहीं पहुंच सकी हैं. 2008 से 2016 के बीच आमिर ने बतौर हीरो 6 फिल्में कीं जिनमें से 5 बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रहीं. ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी बराबरी अभी तक कोई सुपरस्टार नहीं कर पाया है.

हालांकि, इसी के बाद आमिर की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस ग्राफ नीचे गिरना शुरू हुआ. मगर उनकी सबसे कमजोर फिल्मों में से एक 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने भी एक शानदार रिकॉर्ड बनाया. 2018 में आई ये फिल्म आमिर के करियर में एक तगड़ी फ्लॉप है, मगर आमिर के लिए जनता का क्रेज ऐसा है कि इसका ओपनिंग कलेक्शन 52 करोड़ रुपये से ज्यादा था. ये पहला मौका था जब बॉलीवुड में किसी फिल्म ने एक ही दिन में 50 करोड़ कमाए थे. 

Advertisement

'सितारे जमीन पर' से फिर लौट सकता है आमिर मैजिक
आमिर खान, सुपरस्टार्स की उस लीग में आते हैं जो लाइन से कितनी बार भी फ्लॉप हो जाएं, मगर सिर्फ एक अच्छी फिल्म से पूरा गेम पलट सकते हैं. आमिर की नई फिल्म 'सितारे जमीन' पर में वो सारा मसाला है जो उनकी फिल्मों का ट्रेडमार्क माना जाता है. इस फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, सोशल मैसेज और खुद आमिर खान हैं. 

बॉलीवुड ऑडियंस ने लंबे वक्त से इस तरह के कॉम्बिनेशन वाली दमदार फिल्म नहीं देखी है और पिछले कुछ वक्त में हर बड़ी फिल्म मसालेदार एक्शन से भरी रही है. इसलिए 'सितारे जमीन पर' जैसी फिल्म के लिए एक खाली जगह बनी हुई है. 'तारे जमीन पर' (2007) एक आइकॉनिक फिल्म है और इस फिल्म के लिए लोगन में सिर्फ प्यार ही नहीं, सम्मान भी बहुत है. इसका सीक्वल होना भी 'सितारे जमीन पर' को फायदा पहुंचाएगा. 

ये फिल्म ऐसी है कि फैमिली ऑडियंस को असहज करने वाला कोई एलिमेंट इसमें रत्ती भर भी नहीं है. ऊपर से इसका मैसेज ऐसा है कि फैमिली के साथ देखना और बेहतर अनुभव होगा. अगर कोई फिल्म एक पूरे परिवार को थिएटर्स लाने में कामयाब हो जाती है, तो उसका बिजनेस बहुत बड़ा सरप्राइज देने की ताकत रखता है. 

Advertisement

ऊपर से आमिर के लेटेस्ट इंटरव्यूज से, जनता में उन्हें लेकर फिर से जो प्यार उमड़ रहा है, वो भी 'सितारे जमीन पर' को बहुत मदद पहुंचाएगा. अब बस ये देखना है कि 2016 के बाद से एक अदद हिट को तरस रहे आमिर 'सितारे जमीन पर' से क्या नया कमाल करते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement