scorecardresearch
 

पाकिस्तान में क्यों रिलीज नहीं हुई थी सुपरहिट फिल्म 'दंगल'? आमिर खान ने बताई वजह

आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं? आमिर खान की ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी. क्योंकि पाक के सेंसर बोर्ड ने फिल्म से तिरंगा और भारत का राष्ट्रगान हटाने को कहा था.

Advertisement
X
फिल्म 'दंगल' में एक्टर आमिर खान
फिल्म 'दंगल' में एक्टर आमिर खान

साल 2016 में रिलीज हुई सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' में उन्होंने महावीर सिंह फोगाट का रोल प्ले किया था. जो पहलवान गीता और बबीता फोगाट के पिता हैं, जिन्होंने पहलवानी में भारत का परचम लहराया था. 'दंगल' की कहानी गीता और बबीता पर ही आधारित है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, लेकिन क्या आप जानते हैं? आमिर खान की ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी.

दरअसल, पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने फिल्म से तिरंगा और भारत का राष्ट्रगान हटाने को कहा था. हाल ही में आमिर खान ने इंडिया टीवी के एक शो में इस फिल्म के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि आखिर पाकिस्तान में उनकी फिल्म 'दंगल' रिलीज क्यों नहीं हो पाई थी. एक्टर ने ये भी कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने ये भी कहा था कि अगर पाक में फिल्म रिलीज नहीं हुई तो इससे बिजनेस पर निगेटिव असर पड़ सकता है. लेकिन वो श्योर थे कि वो ऐसी किसी भी चीज का सपोर्ट नहीं करना चाहते जो भारत के खिलाफ हो.

आखिर पाक में क्यों रिलीज नहीं हुई फिल्म?
आमिर खान ने बताया- 'डिज्नी ने फिल्म दंगल को प्रेजेंट किया था. जब फिल्म रिलीज हुई तो पाकिस्तान के सेंसर ने उनसे गीता फोगाट के मैच जीतने वाले सीन से तिरंगा और भारत का राष्ट्रगान हटाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि जब तक ऐसा नहीं किया जाता, वो इस फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे. तब मैंने उनसे एक सेकंड के अंदर कह दिया था कि हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी. डिज्नी वालों ने ये भी कहा कि इससे हमारे बिजनेस पर असर पड़ेगा. तब मैंने कहा था - अगर कोई मुझसे हमारे राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान को हटाने के लिए कहता है, तो मुझे इसमें कोई इंट्रेस्ट नहीं है. मुझे ऐसा धंधा चाहिए ही नहीं' .

Advertisement

दंगल बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
बता दें कि आमिर खान की फिल्म 'दंगल' सबसे ज्यादा कमाई वाली बॉलीवुड फिल्म है. 'दंगल' ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा 2,024 करोड़ का कलेक्शन किया था.

पाक कलाकारों पर लगा बैन
गौरतलब है कि हाल ही में जब पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी. तबसे भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने को लेकर बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्म, गाने, पॉडकास्ट को भी रोक दिया गया है.

20 जून को रिलीज होगी 'सितारे जमीन पर'
बता दें कि सुपरस्टार आमिर खान लंबे इंतजार के बाद फाइनली बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. साल 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' की फ्लॉप के बाद, एक्टर ने फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया था. अब आमिर साल 2007 में आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का स्पिरिचुअल सीक्वल 'सितारे जमीन पर' लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement