scorecardresearch
 

फिल्म 'डर' की पहली पसंद थे आमिर खान, रखी थी ऐसी शर्त, मेकर्स ने मूवी से निकाला

आमिर खान ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में की हैं. हालांकि उन्होंने कभी लेजेंडरी डायरेक्टर यश चोपड़ा संग काम नहीं किया. मगर एक बार उन्हें ये मौका फिल्म डर से मिल सकता था. लेकिन वो फिल्म से बाहर हो गए. अब आमिर ने इसकी असली वजह शेयर की है.

Advertisement
X
आमिर खान, फिल्म डर
आमिर खान, फिल्म डर

लेजेंडरी फिल्ममेकर यश चोपड़ा ने कई शानदार फिल्मों को डायरेक्ट किया है. उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक फिल्म साल 1993 में आई 'डर' भी थी जिससे शाहरुख खान का नाम और भी बड़ा हुआ था. फिल्म में सनी देओल भी सेकेंड लीड रोल में थे, जिन्होंने शाहरुख को तगड़ी टक्कर दी थी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि फिल्म में पहले आमिर खान होने वाले थे?

आमिर को फिल्म 'डर' से निकाला गया

आमिर खान ने अपने 30 साल से भी ज्यादा सालों के फिल्मी करियर में कई बड़े डायरेक्टर्स के साथ काम किया है. लेकिन उन्होंने दिवंगत लेजेंडरी डायरेक्टर यश चोपड़ा संग कभी काम नहीं किया. हालांकि दोनों फिल्म 'डर' के दौरान साथ आने वाले थे, मगर बात नहीं बन पाई. हाल ही में आमिर का कहना है कि उन्हें यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म 'डर' से निकाल दिया था. 

जूम संग बातचीत में आमिर ने कहा, 'फिल्म डर को मैंने ना नहीं, हां बोला था. मुझे निकाला गया था. मेरे कुछ उसूल हैं, जब दो एक्टर फिल्म में एक साथ होते हैं, तब डायरेक्टर को स्क्रिप्ट का एक जॉइंट-नरेशन देना है. यश जी को वो नहीं देना था. इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म से निकाल दिया.'

'अंदाज अपना अपना' के दौरान भी हुआ ऐसा वाकया

Advertisement

आमिर का कहना है कि वो जब दो हीरो वाली फिल्मों में काम करते हैं, तब उनके मुताबिक ये उसूल टीमवर्क को बढ़ावा देने के लिए काफी कारगर साबित होता है. वो मानते हैं कि अगर सभी फिल्म की स्क्रिप्ट नरेशन के दौरान एकसाथ बैठें, तब सभी की सोच का पता लगाया जा सकता है. ताकि फिल्म को अच्छे से बनाया जा सके और सभी की सोच एकसाथ आ सके. वो एक फिल्म में बतौर टीम काम करना पसंद करते हैं.

एक्टर ने अंदाज अपना अपना के दौरान हुए किस्से का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, 'अंदाज अपना अपना के दौरान सलमान ने तीन बार स्क्रिप्ट नरेशन सेशन कैंसिल किया था. उनके सेक्रेटरी थे, उन्होंने बोला सलमान बाद में सुन लेंगे, अभी आप लोग सुन लीजिए. मैंने कहा जब सलमान सुनेगा, तभी मैं भी स्क्रिप्ट सुनूंगा.'

बात करें आमिर खान के प्रोजेक्ट्स की, तो 20 जून को 'सितारे जमीन पर' लाने के बाद, वो 14 अगस्त को लोकेश कनगराज और रजनीकांत की फिल्म 'कुली' में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में आमिर का कैमियो होगा जिसे उन्होंने खुद कंफर्म किया है. इसके अलावा वो लोकेश कनगराज के साथ सुपरहीरो जॉनर वाली एक्शन फिल्म भी बनाएंगे. वहीं आमिर राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर दादासाहेब फाल्के की बायोपिक पर भी काम करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement