scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गले में एनाकोंडा लपेटकर च‍िल कर रहीं प्रियंका चोपड़ा, देखकर होगी हैरानी

Priyanka chopra with Husband Nick jonas
  • 1/8

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी फैमिली संग बिताए प्यारे पलों को अक्सर सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं. इन दिनों वो अपने पूरे परिवार के साथ ओरलैंडो, फ्लोरिडी में छुट्टियां मना रही हैं. 

Photo: Instagram @priyankachopra

Actress Priyanka Chopra daughter Malti
  • 2/8

प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी को डिजनीलैंड घुमाने लेकर गईं, जहां उन्होंने काफी एन्जॉय भी किया. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का चेहरा छिपाते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें मालती डिजनीलैंड की सैर करती नजर आईं.

Photo: Instagram @priyankachopra

Actress Priyanka chopra daughter Malti
  • 3/8

मालती डिजनीलैंड में मर्मेड यानी जलपरी से भी मिलीं. इस मोमेंट को प्रियंका ने खास तरीके से कैप्चर किया. इसके अलावा मालती ने अपने अंकल के साथ भी जॉए राइड के मजे लिए.

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement
Priyanka chopra and Nick Jonas
  • 4/8

मालती ने आगे अपने पिता निक के साथ भी थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताया. प्रियंका की फैमिली वेकेशन फोटोज को फैंस ने खूब पसंद किया. उन्हें ग्लोबल स्टार का ये अंदाज देखकर काफी खुशी महसूस हुई. साथ ही उन्होंने प्रियंका की बेटी पर भी अपना प्यार लुटाया.

Photo: Instagram @priyankachopra

Actress Priyanka chopra
  • 5/8

ओरलैंडो वेकेशन से प्रियंका ने एक और फोटो शेयर की है, जिसकी चर्चा काफी ज्यादा हो रही है. एक्ट्रेस अपने गले पर एक एनाकोंडा लिपटाए खड़ी दिखीं. इस दौरान उनके चेहरे पर डर के बदले, खुशी नजर आई.

Photo: Instagram @priyankachopra

priyanka chopra with husband nick jonas
  • 6/8

जहां एक तरफ प्रियंका पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एनाकोंडा संग पोज दे रही थीं, वहीं बगल में खड़े निक के चेहरे पर थोड़ा डर नजर आया. उन्होंने एक्ट्रेस का एक वीडियो भी शूट किया, जिसमें वो उनकी नई ज्वेलरी की तारीफ करते सुनाई दिए.

Photo: Instagram @priyankachopra

Actress Priyanka chopra
  • 7/8

प्रियंका ने आगे अपने पोस्ट में ये भी दिखाया कि उन्हें सांपों से लगाव काफी शुरू से रहा है. एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो सांपों की अलग-अलग प्रजाती के साथ दिखीं. अंत में उन्होंने 'द जंगल बुक' फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने एक सांप 'का' को अपनी आवाज दी थी.

Photo: Instagram @priyankachopra 

Actress Priyanka Chopra
  • 8/8

बात करें प्रियंका के वर्क फ्रंट को लेकर, तो एक्ट्रेस जल्द इंडियन सिनेमा में वापसी करने वाली हैं. वो तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू संग फिल्म में नजर आएंगी, जिसे एस.एस.राजामौली बना रहे हैं. मेकर्स जल्द ही फिल्म का फर्स्ट लुक और ऑफिशियल टाइटल भी अनाउंस करेंगे.

Photo: Instagram @priyankachopra

Advertisement
Advertisement