रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में इस हफ्ते कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. यारी-दोस्ती को दुश्मनी में बदलते देखा गया. शालीन और टीना के प्यार में आती दरार से भी दर्शक वाकिफ हुए. लेकिन 'वीकेंड का वार' पर सलमान खान ने आकर हर किसी के मन में पल रही गलतफहमी को दूर किया. घरवालों में सबसे पहले प्रियंका को पीछे सोफे पर अकेले बिठाया. शालीन और एमसी स्टैन से उनके बीच हुई हाथापाई और लड़ाई पर सलमान ने बात की. इसके बाद टीना और सुम्बुल को लेकर भी सलमान ने कुछ चीजें क्लियर कीं.
निम्रत हुईं इमोशनल
अब रविवार को आने वाले एपिसोड में सलमान खान एक्ट्रेस निम्रत कौर से बातचीत करने वाले हैं. कंटेस्टेंट्स से सलमान खान पूछते हैं कि कितने लोगों को लगता है कि निम्रत कौर की अपनी कोई पहचान नहीं है? इसपर घर में मौजूद कुछ सदस्य अपना हाथ उठाते हैं. उन्हें सच में लगता है कि निम्रत कौर की अपनी कोई पहचान है ही नहीं. सलमान, निम्रत कौर से पूछते हैं. एक्ट्रेस कहती हैं कि सर, आप जानते हैं कि मेरी लाइफ में एक दौर था जो काफी मुश्किल रहा. अब मेरे लिए आगे बढ़ पाना मुश्किल हो रहा है. यह कहते हुए निम्रत कौर इमोशनल हो जाती हैं.
सलमान ने किया एक्ट्रेस को सपोर्ट
सलमान खान उन्हें हौंसला देते हैं और कहते हैं कि निम्रत, वह तुम्हारा अतीत था. तुम्हें आगे बढ़ना होगा. भूल जाओ जो भी कुछ अतीत में हुआ. मेकर्स ने यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. निम्रत कौर के फैन्स चिंतित हो गए हैं कि आखिर एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ था जो उनके लिए लाइफ में बढ़ पाना इतना मुश्किल हो रहा है.
कुछ दिनों पहले निम्रत कौर को बिग बॉस ने कॉन्फेशन रूम में बुलाया था. वहां भी एक्ट्रेस जाकर रोने लगी थीं. उन्होंने बिग बॉस से पूछा था कि क्या यह बातचीत हम दोनों के बीच ही रहेगी? आप इस एपिसोड को टेलिकास्ट तो नहीं करेंगे. बिग बॉस ने कहा था कि वह ऐसा कुछ नहीं करेंगे, लेकिन बाद में निम्रत कौर का यह एपिसोड टेलिकास्ट किया गया. कॉन्फेशन रूम में बैठकर निम्रत कौर ने बताया था कि उनकी लाइफ में एक फेज ऐसा आया था, जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं. उनके लिए कई चीजों से बाहर आना मुश्किल हो रहा था. घर के अंदर भी अब हो रहा है. पुरानी चीजें उन्हें याद आ रही हैं. इतना कहते-कहते निम्रत कौर रोने लगी थीं.