Uttar Pradesh Election 2022: यूपी के चुनावी जंग में सेनापतियों ने सेफ सीट वाला दांव चला है ताकि कोई तनाव न रहे. पहली बार विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे सीएम योगी ने अपने गढ़ गोरखपुर का रूख किया, तो अखिलेश ने भी पहली परीक्षा के लिए परिवार के अभेद्य किले को ही चुना. बता दें कि यादव बहुल करहल सीट पर समाजवादी पार्टी 2002 से कभी नहीं हारी है. दोनों ने आसान पिच पर सेफ दांव खेला जिससे कि खुलकर कप्तानी भी कर सकें और चौके-छक्के भी लगा सके. देखिए वीडियो.
On one hand, Akhilesh Yadav is set to contest from Karhal, on the other hand, CM Yogi will contest from Gorakhpur. After these announcements, the question has been raised that why both of them have chosen safe seats in UP Elections?