आख़िर चुनाव आयोग और भाजपा निष्पक्ष मतगणना से क्यों भाग रहे हैं? 22 राजनीतिक दल माँग कर रहे हैं ईमानदारी से मतगणना कराओ चुनाव आयोग कह रहा है "नही मोदी जी का हुक्म नही है हम तो उनके दास हैं" https://t.co/Bdirs1e69z
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 22, 2019
आज कुछ नेता सिविल वॉर और दंगो की धमकी धमकी दे रहे है,ये देश इन लोगो को कभी माफ नही करेगा । जनता से नकारे हुए इन नेताओं का ये बयान देशद्रोह है । https://t.co/aOCIRfq11x
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 22, 2019
चुनाव आयोग द्वारा विपक्षी दलों की मांग को ठुकराये जाने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग का फैसला डिजास्टर है. उन्होंने कहा कि ये दंगों के लिए एक फिट मसाला है. इससे सिविल वार हो सकता है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यदि आप राजनीतिक दलों को ये जानने देते हैं कि कौन जीता और कौन हारा है तो फिर अगर वीवीपैट मिसमैच होता है तो जीता हुआ कैंडिडेट क्या चुनाव रद्द करने देगा.Decision of @ECISVEEP will lead to disaster, its a recipe for mass riots. It can lead to Civil War.
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) May 22, 2019
If u first let political parties know the Winner & Loser, then will Winner allow elections to be set aside after VVPAT mismatch ?
Save this Country.
Stay tuned PC at 4:00 PM
प्रश्न-5 : EVM में गड़बड़ी के विषय पर प्रोएक्टिव कदम उठाते हुए चुनाव आयोग ने सार्वजनिक रूप से चुनौती देकर इसके प्रदर्शन का आमंत्रण दिया था। परन्तु उस चुनौती को किसी भी विपक्षी दल ने स्वीकार नहीं किया।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2019
प्रश्न-6: कुछ विपक्षी दल चुनाव परिणाम अनुकूल न आने पर ‘हथियार उठाने’ और “खून की नदिया बहाने“ जैसे आपत्तिजनक बयान दे रहे है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2019
विपक्ष बताये कि ऐसे हिंसात्मक और अलोकतांत्रिक बयान के द्वारा वह किसे चुनौती दे रहा है?
प्रश्न-2: देश की सर्वोच्च अदालत ने तीन से ज्यादा PIL का संज्ञान लेने के बाद चुनावी प्रक्रिया को अंतिम स्वरूप दिया है। जिसमें की हर विधानसभा क्षेत्र में पांच VVPAT को गिनने का आदेश दिया है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2019
तो क्या आप लोग सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रहे है ?
प्रश्न-1 : EVM की विश्वसनीयता पर प्रश्न उठाने वाली इन अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने कभी न कभी EVM द्वारा हुए चुनावों में विजय प्राप्त की है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2019
यदि उन्हें EVM पर विश्वास नहीं है तो इन दलों ने चुनाव जीतने पर सत्ता के सूत्र को क्यों सम्भाला ?
EVM का विरोध देश की जनता के जनादेश का अनादर है।
— Chowkidar Amit Shah (@AmitShah) May 22, 2019
हार से बौखलाई यह 22 पार्टियां देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवालिया निशान उठा कर विश्व में देश और अपने लोकतंत्र की छवि को धूमिल कर रही है।
मैं इन सभी पार्टियों से कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूं। pic.twitter.com/YcKQvvOlq0
Integrity of EVMs by matching with sample VVPATs has to be done at the start of the counting. Doing so after the trends are declared makes it infructuous and is likely to lead to protests and a possible law and order situation from the affected candidates. https://t.co/Aj3zN2wFUT
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) May 22, 2019
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में अब सिर्फ कुछ ही समय बचा है. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां सतर्क हैं. विपक्ष लगातार ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने को कहा है. बुधवार को राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘प्रिय कार्यकर्ताओं, अगले 24 घंटे हर किसी के लिए महत्वपूर्ण हैं, इसलिए सतर्क रहें और चौकन्ना रहें’. पूरी खबर पढ़ें... नतीजों से पहले राहुल का कार्यकर्ताओं को संदेश- 24 घंटे महत्वपूर्ण, चौकन्ना रहें
कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं ,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2019
अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं । फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
जय हिन्द।
राहुल गांधी