14 फरवरी 2015 को दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, हर तरफ जश्न का
माहौल देखने को मिला. रामलीला मैदान तक जाने वाली हर सड़क पर आम आदमी का ही
जलवा रहा. देखिए कंधे पर बैठ रामलीला पहुंचे छोटे केजरीवाल.
अरविंद केजरीवाल का साधारण कपड़े पहनना, हमेशा मफलर लेपेटे रहना एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है. अब मिलिए इस छोटे केजरीवाल से.
महात्मा गांधी का रूप धरकर केजरीवाल की सभा में पहुंचे ये जनाब हाथ में तिरंगा उठाए शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.
आम आदमी पार्टी की टोपी पहन कर लोगों का हुजूम रामलीला मैदान पहुंचा अपने नेता को दिल्ली का नेता बनते देखने.
ऑटो वालों में अरविंद केजरीवाल सबसे लोकप्रिय नेता हैं. इस ऑटो वाले ने अपने ऑटो में यह छोटी सी झाडू़ लगाकर अपना समर्थन दर्शाया है.
घर में उपेक्षित सी पड़ी रहने वाली झाड़ू को केजरीवाल ने पॉपुलर बना दिया है. इन जनाब से मिलिए इन्होंने झाड़ू को मोर पंखों की तरह सजाया है और खुद मयूरा बन कर अपनी खुशी प्रकट कर रहे हैं.
केजरीवाल के चुनाव चिन्ह झाड़ू की बिक्री में भी उनकी लोकप्रियता के साथ ही इजाफा हुआ है.
जनता ने केजरीवाल को सर-आंखों पर बिठाया है. आने वाले दिनों में जनता की इस श्रद्धा पर केजरीवाल को भी खरा भी उतरना होगा.
केजरीवाल का शपथ ग्रहण है और वो भी वेलेंटाइन्स डे के दिन. इस पॉलिटिकल प्यार को किसी की नजर न लगे.
इन जनाब की श्रद्धा देखिए. दंडवत होकर केजरीवाल के शपथ ग्रहण में पहुंचे.
रामलीला मैदान में अपने नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की टोपी के साथ तिरंगे का भी बोलबाला था.
अरविंद केजरीवाल को मिले प्रचंड बहुमत के बाद पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू के साथ एक समर्थक.
मोदी ने एक भाषण में अरविंद केजरीवाल को उनके 49 दिनों के सरकार पर तंज कसते हुए AK 49 कहकर पुकारा था. इस समर्थक ने दिल्ली चुनाव में पार्टी को मिली 70 में से 67 सीटों पर केजरीवाल को AK 67 बताया. साथ में है झाड़ू.
नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह देखने को मिला. अब इसी बच्चे को देखिए जिसके सर पर AAP टोपी और गालों पर तिरंगा चस्पा है.
रामलीला मैदान में 20 एलईडी स्क्रीन लगाए गए थे ताकि लोग केजरीवाल के भाषण और शपथ ग्रहण को साफ-साफ देख सकें.
आम आदमी पार्टी उर्फ 'आप' ब्रांड राजनीति को जनता ने जी खोलकर मोहब्बत दी. अब ये देखिए रामलीला मैदान में AAP मार्का कोल्डड्रिंक्स फ्री में बांटे जा रहे थे.
इस दौरान पूरे रामलीला मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
रामलीला मैदान में समर्थकों की भीड़ देखने लायक थी. केजरीवाल ने खुद लोगों को शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया था.
रामलीला मैदान में मौजूद ये महिला अपने परिवार के साथ पहुंची थी. आप गोद में छोटे केजरीवाल को देख सकते हैं.
शपथ ग्रहण के दौरान आप समर्थकों के कई रंगारंग रूप भी दिखे.
रामलीला मैदान में हेडलाइंस टुडे से मुखातिब होता आम आदमी पार्टी का एक उत्साहित कार्यकर्ता.
देश की सारी मीडिया की भी नजर इस शपथ ग्रहण समारोह पर थी. मीडिया ने भी पूरे चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई.
रामलीला मैदान में मौजूद इस महिला का उत्साह देखते ही बन रहा था.