महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने कोल्हापुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और महाराष्ट्र ने पीएम मोदी को लोकसभा में 300 से ज्यादा सीटे दीं और उन्होंने संसद के पहले सत्र में ही 370 हटाकर कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ लिया.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता के सामने 2 विकल्प हैं, एक ओर मोदी जी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में भाजपा और शिवसेना खड़ी है, तो दूसरी ओर राहुल बाबा और शरद पवार हैं. इन दोनों के बीच में महाराष्ट्र की जनता को निर्णय लेना है.
अमित शाह ने कहा , "पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक कराई, बालाकोट के आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया. लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि आप चोला ओढ़ कर खून की दलाली करते हैं."
अमित शाह ने किसानों के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस और एनसीपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जब कांग्रेस और एनसीपी सत्ता में थी उन्होंने 70,000 करोड़ की एक सिंचाई स्कीम की घोषणा की थी. किसी एक किसान को भी पानी नहीं मिला. सारा पैसा भ्रष्ट नेताओं ने खा लिया था."
अमित शाह ने रैली में कहा कि आप लोगों ने 'डबल-डेकर सरकार' बनाई है, जिसके टॉप पर पीएम मोदी हैं और उनके साथ महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस हैं. दोनों सरकारों ने महाराष्ट्र की तरक्की के लिए काम किया है.