2019 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण का दुर्ग भेदने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ताबड़तोड़ रैलियां की. मोदी ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में रैलियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा. तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के साथ पिछले साल एनडीए सरकार से नाता तोड़ने के बाद पीएम मोदी पहली बार आंध्र प्रदेश में थे.
पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के गुंटूर, कर्नाटक के रायचूर और तमिलनाडु के तिरुपूर का दौरा किया. इस दौरान टीडीपी, कांग्रेस और वामपंथी दलों ने पूरे आंध्र प्रदेश में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. 'गो बैक मोदी', 'नेवर अगेन मोदी' लिखे होर्डिंग्स कथित तौर पर आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा हवाई अड्डे के पास लगाए गए थे, लेकिन भाजपा के विरोध के बाद इसे हटा लिया गया. TDP के इस विरोध पर पीएम मोदी ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि टीडीपी ने मुझसे गो बैक कहा, यानि दिल्ली में जाकर फिर से बैठो.
विपक्ष सिर्फ मोदी का विरोध करता है
तिरुपुर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष के मित्र बहुत मज़ेदार हैं. वह सिर्फ मोदी का विरोध करते हैं. उनके पास विकास का कोई विजन नहीं है. वहीं, गुंटूर की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश के सनराइज का वादा किया था, लेकिन अपने 'सन' को ही राइज करने में लगे हैं. नायडू ने आंध्र के गरीबों के लिए योजनाएं चलाने का वादा किया था, लेकिन मोदी की योजनाओं पर ही अपना स्टिकर लगा दिया है.
Chandrababu Naidu always keeps on reminding me that he is a senior leader. Indeed, he is senior but in
👉 Changing Alliances
👉 Backstabbing his father-in-law
👉 Losing one election after the other
👉 Shattering the dreams of Andhra
PM Shri @narendramodi #SouthIndiaForNaMo pic.twitter.com/OAVPSHViXb
— BJP (@BJP4India) February 10, 2019
नायडू नामदारों के साथ बैठ गए
पीएम मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री भी विकास को भूलकर मोदी को गाली देने के काम में लगे हैं. देश में झूठ का धुंआ फैलाया जा रहा है. उन्होंने (चंद्रबाबू नायडू) अमरावती के पुनर्निमाण का वादा किया था, लेकिन अब खुद के निर्माण में लग गए हैं. ऐसी क्या मजबूरी आ गई कि वे नामदारों के साथ जाकर बैठ गए. अपनी ही पार्टी का सम्मान भूल गए.विपक्ष को गरीबी के बारे में कुछ पता नहीं
शनिवार को पूर्वोत्तर में की थी रैली
इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर में रैलियों को संबोधित किया था. इस बार बीजेपी ने पूर्वोत्तर की 20 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है. वहीं, दक्षिण में भी 30 से अधिक सीटों पर कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है.