देश की राजनीति में परिवारवाद एक बड़ा मुद्दा है. बीजेपी हमेशा परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर सवाल खडे़ करती है, लेकिन इस बार गुजरात चुनाव में बीजेपी भी इसी बहाव में बहती हुए दिख रही है. बीजेपी ने इस चुनाव में 22 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं, जिसके परिवार के सदस्य बीजेपी में पदाधिकारी हैं और अब पार्टी ने टिकट दिया है. यहीं नहीं, कांग्रेस में भी ऐसे नेताओं को टिकट दिया गया है, जिनके रिश्तेदार संगठन में ओहदे पर हैं.
भाजपा नेताओं की लिस्ट देखें...
प्रवीण माली- पूर्व विधायक गोरधनजी माली के बेटे
रीटा पटेल- पूर्व विधायक अशोक पटेल की भाभी
कनु पटेल- पूर्व विधायक कमशी पटेल के बेटे
पायल कुलकर्णी- कोर्पोरेटर रेशमा कुलकर्णी की बेटी
कंचन रादडीया- पूर्व कोर्पोरेटर विनु रादडीया की पत्नी
भूषण भट्ट- पूर्वमंत्री अशोक भट्ट के बेटे
किरिटसिंह राणा- पूर्व विधायक जीतुभा राणा के बेटे
डॉ. दर्शिता शाह - संध के नेता डॉ. पीवी दोशी की बेटी
भानु बाबरीया- पूर्व विधायक मधु बाबरिया के बेटी की बहू
गीताबा जाडेजा- पूर्व विधायक जयराज सिंह जाडेजा की पत्नी
जयेश रादडीया- पूर्व विधायक और मंत्री विठ्ठल रादडिया के पुत्र
जवाहर चावडा- पूर्व विदायक पेथलजी चावडा के बेटे
कांग्रेस के नेताओं की बात की जाए तो दो पूर्व सीएम के बेटों को टिकट दिया गया है.
अमित चावडा - पूर्व मंत्री ईश्वर चावडा के पौते
शौलेश परमार- पूर्व मंत्री मनुभाई परमार के बेटे
महेन्द्रसिंह वाधेला- पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह के बेटे
तुषार चौधरी- पूर्व मुख्यमंत्री अमरसिंह चौधरी के बेटे
अमरत ठाकोर- अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के भाई
स्नेहलता खांट- मोरवा हडफ पूर्व एमएलए सविता खांट के बेटे की पत्नी
अमी रावत- सयाजीगंज के कांग्रेस के नेता नरेन्द्र रावत की पत्नी
संजय रबारी - पूर्व विधायक गोवा रबारी के बेटे
बीजेपी ने 22 नेताओं के सगे-संबंधियों को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने 12 रिश्तेदार को टिकट दिया है.
गुजरात में दो चरणों में चुनाव
गुजरात में 182 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहा है. राज्य में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. दोनों चरणों के लिए नॉमिनेशन हो गए हैं. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.