scorecardresearch
 

'जातिगत जनगणना कराने से क्यों डर रहे पीएम मोदी...', बिलासपुर की रैली में राहुल गांधी का सवाल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना का सवाल उठाया. राहुल गांधी ने पूछा कि पीएम मोदी जातिगत गनगणना से क्यों डरते हैं? राहुल ने जातिगत जनगणना को आज की जरूरत बताते हुए देश के लिए जरूरी बताया. 

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने बिलासपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए जातिगत जनगणना का सवाल उठाया. राहुल गांधी ने पूछा कि पीएम मोदी जातिगत गनगणना से क्यों डरते हैं? राहुल ने जातिगत जनगणना को आज की जरूरत बताते हुए देश के लिए जरूरी बताया. 

राहुल गांधी ने बिलासपुर से 'ग्रामीण आवास न्याय योजना' का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 47 हजार से ज्यादा परिवारों को पहली किस्त के तौर पर 118 करोड़ रुपये दिए गए. 

राहुल बोले- पीएम आवास योजना के तहत लोग कर रहे थे इंतजार

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा, जब मैं यहां बैठा था, मैंने रिमोट से बटन दबाई और लाभार्थियों के खाते में करोड़ों रुपये पहुंच गए. पीएम योजना के तहत 7 लाख लोगों को आवास मिलने थे, लेकिन वे अभी तक इंतजार कर रहे थे. लेकिन ये छ्त्तीसगढ़ सरकार है, जिन्होंने लोगों को उनका हिस्सा दिया. 

5 साल में हम आवास योजना का पूरा पैसा देंगे. हमने 2018 में वादा किया था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे. बिजली बिल को आधा करेंगे. हमने जो वादे किए, वो पूरे किए. किसानों को 21000 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया. छत्तीसगढ़ में 380 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, इनमें 1.3 लाख युवाओं को हर महीने 2500 रुपये सैलरी मिल रही है. 

Advertisement

बीजेपी चोरी छिपे रिमोट दबाती है- राहुल

राहुल गांधी ने कहा, बीजेपी का रिमोट कंट्रोल चोरी छिपे काम करता है. हम सबके सामने रिमोट कंट्रोल दबाते हैं. भाजपा का रिमोट कंट्रोल अरबपतियों के लिए चलता है. जब वे रिमोट दबाते हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है. बीजेपी के पास दो प्रकार का रिमोट है. जब मैंने संसद में इस बारे में बात की. मैंने पीएम मोदी से अडानी के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछा. मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई. 

ओबीसी के मुद्दे पर पीएम को घेरा 
 

राहुल ने कहा, पीएम मोदी जहां भी जाते हैं ओबीसी संप्रदाय की बात करते हैं. कांग्रेस ने जातीय जनगणना कराई थी. पीएम मोदी डेटा छुपाना चाहते हैं. जब भी मैं जाति जनगणना की बात करता था तो संसद में कैमरे मेरे सामने से हट जाते थे. देश को 90 सचिव चला रहे हैं. इन 90 सचिवों में से केवल 3 ही ओबीसी समुदाय से हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement