बिहार की सियासत में एक बार फिर उथल-पुथल मची हुई है. एनडीए और इंडिया गठबंधन, दोनों में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. चर्चा का केंद्र चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और नीतीश कुमार बने हुए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने दिनकर की कविता का जिक्र करते हुए एनडीए पर तंज कसा और कहा, 'जब नाश एनडीए पर छाता है तो पहले विवेक मर जाता है.'C वोटर सर्वे के मुताबिक, 35.1% लोगों का मानना है कि मांगें पूरी नहीं होने पर चिराग पासवान की पार्टी पाला बदल सकती है. वहीं, जीतन राम मांझी भी सीटों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं.