बिहार के समस्तीपुर में सड़क किनारे वीवीपैट की पर्चियां मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिला प्रशासन और चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई की है. इस मामले में RJD ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं. समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर स्पष्ट किया कि 'ये कोई चुनाव के दिन की नहीं, बल्कि कमीशनिंग के दौरान की पर्चियां हैं जो पाई गईं'. जांच में पाया गया कि ये पर्चियां मॉक पोल के बाद की थीं और इन्हें नष्ट करने में लापरवाही बरती गई.