बिहार के सियासी रण में पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर तीखा हमला बोला. खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने तो चोरी की गवर्नमेंट और वो सेंट्रल गवर्नमेंट... मैं ये कहूंगा कि चोरी से वो बन गई'. उन्होंने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर है और प्रधानमंत्री मोदी की बातों में अतिशयोक्ति होती है.