बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीटों के बंटवारे पर मुश्किलें बढ़ गई हैं. सीपीआई (एमएल) ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है और अब 30 सीटों की मांग कर रही है, जबकि आरजेडी ने 19 सीटों का प्रस्ताव दिया था, जिस पर सहमति नहीं बन पाई. इस खींचतान के बीच, महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. कांग्रेस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.