बिहार की सियासत में महागठबंधन के भीतर भारी उथल-पुथल मची हुई है, जहाँ सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में तनाव बढ़ गया है. इस सियासी ड्रामे के मुख्य किरदारों में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव शामिल हैं, जिनके अलग-अलग फैसलों से गठबंधन में दरार पड़ती दिख रही है. एक ओर जहाँ लालू यादव ने कई उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे दिया, वहीं दिल्ली से लौटते ही तेजस्वी यादव ने कुछ उम्मीदवारों से सिंबल वापस ले लिए, जिससे कांग्रेस ने तीव्र नाराजगी व्यक्त की है.