महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला किया है. शिंदे ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, '2014 से पहले नोट चोरी होती थी, अब वोट चोरी के आरोप लग रहे हैं.' उन्होंने कहा कि जो हार रहे हैं, वे ईवीएम और वोट चोरी का बहाना बना रहे हैं.