बिहार में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद भी एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है, जिसमें चिराग पासवान केंद्र में बने हुए हैं. बैठकों के ताबड़तोड़ दौर के बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि, ‘सब सकारात्मक है, कहीं कुछ नहीं है.’ सूत्रों के हवाले से भले ही यह खबर हो कि एनडीए में सीटों पर सहमति बन गई है और जल्द ही संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया जाएगा, लेकिन चिराग पासवान की नाराजगी खत्म होती नहीं दिख रही.