बिहार में चुनावों का काउंट डाउन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभार्थियों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि "विश्वास का चुनाव होने वाला है तो या तो फिर ध्यान दीजिएगा चुनाव में." कुमार ने केंद्र के सहयोग से बिहार में हुए विकास कार्यों पर जोर दिया और आरजेडी शासनकाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू सरकार बनने के बाद से बिहार में विकास हुआ है.