बिहार चुनाव के अंतिम चरण से पहले तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों पर चुनाव आयोग ने पलटवार किया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि 'अंतिम चरण के बाद यानी कल जब 122 सीटों पर आखिरी दौर का मतदान खत्म हो जायेगा, उसके बाद कितने महिला, कितने पुरुष, यह भी जानकारी कल दी जाएगी'.