बिहार चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि राज्य में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा, 'अराजकता और जंगलराज की स्थिति से किसी ने अब तक काफी हद तक उबारा है, तो नीतीश कुमार ने उबारा है, एनडीए की सरकार ने उबारा है'.