बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद आजतक के रिपोर्टर्स ने जमीनी हकीकत बयां की, जिसमें महिला मतदाताओं का रिकॉर्ड तोड़ मतदान चर्चा का मुख्य केंद्र रहा. रिपोर्टर शशिभूषण ने विश्लेषण करते हुए कहा, 'अगर वाकई वो (महिलाएं) सरकार के साथ अगर खड़ी हैं तब तो समझ लीजिए की पूरा रिकॉर्ड टूटेगा और अगर साथ नहीं खड़ी हैं तो लुटिया भी डूब सकती है.' पटना, बक्सर से लेकर सारण तक, महिला वोटरों की भारी तादाद ने राजनीतिक विश्लेषकों को हैरान कर दिया है.