बिहार की चुनावी बहस में जेडीयू की अनुप्रिया यादव, आरजेडी के जयंत जिज्ञासु और बीजेपी के धनंजय गिरी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. अनुप्रिया यादव ने कहा, 'हमने महिलाओं को लुभाया नहीं, हमने महिलाओं का विश्वास जीता है'. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की विकास योजनाओं, खासकर महिला सशक्तिकरण, को गिनाया और दावा किया कि पलायन की दर 11% से घटकर 2% रह गई है.