scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार में वादों की जंग: तेजस्वी का ₹30,000 का दांव, NDA का 'जंगलराज' पर पलटवार

बिहार में वादों की जंग: तेजस्वी का ₹30,000 का दांव, NDA का 'जंगलराज' पर पलटवार

बिहार की चुनावी बहस में जेडीयू की अनुप्रिया यादव, आरजेडी के जयंत जिज्ञासु और बीजेपी के धनंजय गिरी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली. अनुप्रिया यादव ने कहा, 'हमने महिलाओं को लुभाया नहीं, हमने महिलाओं का विश्वास जीता है'. उन्होंने नीतीश कुमार सरकार की विकास योजनाओं, खासकर महिला सशक्तिकरण, को गिनाया और दावा किया कि पलायन की दर 11% से घटकर 2% रह गई है.

Advertisement
Advertisement