बिहार में दूसरे चरण के चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए वोट चोरी की आशंका जताई है, तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि, 'सीएम हाउस से भी रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा लगातार फ़ोन जा रहा है बड़े बड़े जिला के अधिकारियों को, निर्देश दिए जा रहे हैं कि उनको कहां डिस्टर्ब करना है।' इसके जवाब में रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी पर होमवर्क न करने का आरोप लगाते हुए बिहार में हुए विकास कार्यों का ब्योरा दिया.