बिहार के पूर्व चर्चित आईपीएस और सिंघम के नाम से मशहूर रहे शिवदीप लांडे ने अपनी पॉलिटिकल पार्टी का ऐलान किया है. उन्होंने पार्टी का नाम हिंद सेना रखा है.
शिवदीप लांडे ने पिछले साल पुलिस की सेवा से इस्तीफा दिया था. बिहार कैडर के 2006 बैच के अधिकारी शिवदीप लांडे मौजूदा समय में पूर्णिया रेंज के आईजी पद पर थे. शिवदीप लांडे मुंगेर, अररिया और पटना सिटी समेत कई जिलों के एसपी रहे हैं. वो पांच साल के लिए प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र भी गये थे. वो 2022 में बिहार लौट आए थे जिसके बाद कोसी रेंज के आईजी के रूप में उन्होंने बिहार पुलिस में काम शुरू किया था.
बिहार के सिंघम
महाराष्ट्र के रहने वाले हैं शिवदीप लांडे
शिवदीप लांडे ने पद से इस्तीफा देने के बाद साफ कर दिया था कि वह नौकरी छोड़ने के बाद भी बिहार में ही रहेंगे और इसे ही अपनी कर्मभूमि बनाएंगे. बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे मूल तौर पर महाराष्ट्र के अकोला के रहने वाले हैं और वो बिहार से डेप्युटेशन पर मुंबई जाने के बाद वहां महाराष्ट्र एटीएस में आईजी के पद पर भी काम कर चुके हैं.